मनोरंजन
अमिताभ ने ‘मार्गरिटा..’ की स्क्रीनिंग के कारण योजना बदली
नई दिल्ली| बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कल्कि कोचलिन अभिनीत फिल्म ‘मार्गरिटा विथ अ स्ट्रा’ की स्क्रीनिंग के कारण अपनी योजना बदल दी। अब वह राजधानी में कुछ दिन और रुकेंगे। ‘मार्गरिटा विथ अ स्ट्रा’ की टीम शुक्रवार को वसंत कुंज के एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित कर रही है। जैसे ही 72 वर्षीय अमिताभ ने इसके बारे में सुना तो उन्होंने इसके लिए दिल्ली में कुछ दिन और रुकने का फैसला लिया।
अमिताभ देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण ग्रहण करने के लिए दिल्ली आए थे। उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में बुधवार को एक अलंकरण समारोह में इस सम्मान से नवाजा। एक सूत्र ने बताया, “उन्हें (अमिताभ) राजधानी में फिल्म ‘मार्गरिटा विथ अ स्ट्रा’ की स्क्रीनिंग की जानकारी मिली। उन्होंने फिल्म देखने के लिए राजधानी में कुछ और समय रुकने का फैसला लिया।”
सोनाली बोस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मार्गरिटा विथ अ स्ट्रा’ में रेवती भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कल्कि, सोनाली, रेवती और सयानी गुप्ता भी मौजूद रहेंगे। यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म की स्क्रीनिंग में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी मौजूद रहेंगी। इस फिल्म में कल्कि ने मस्तिष्क पक्षाघात से पीड़ित लड़की का किरदार निभाया है। इस फिल्म में उनकी भूमिका के लिए उनकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई है।
मनोरंजन
बिग बॉस 18 की लिस्ट फाइनल, 6 अक्टूबर से शुरू होगा शो
मुंबई। बिग बॉस 18 में भाग लेने वाले सेलिब्रिटी प्रतियोगियों की पूरी लिस्ट सामने आ गई है। खबर आ रही है कि इस बार शो में 20 प्रतियोगी होने वाले हैं, जिनके नामों पर मुहर लग गई है। आईए एक नजर डालते है, इस बार शो में शामिल होने वाले प्रतियोगियों के नाम परः
1. चुम दरांग
2. मुस्कान बामने
3.तेजिंदर पाल सिंह बग्गा
4. अतुल किशन
5. विवियन डिसेना
6. ईशा सिंह
7. करणवीर मेहरा
8. शहजादा धामी
9. रजत दलाल
10. अविनाश मिश्रा
11. सारा अफरीन खान
12. अफरीन खान
13. एलिस कौशिक
14. चाहत पांडे
15. शिल्पा शिरोडकर
16. नायरा बनर्जी
17. गुणरत्न सदावर्ते
18. हेमलता शर्मा
19. श्रुतिका राज अर्जुन
20. निया शर्मा
बता दें कि सलमान खान का रिएलिटी शो 6 अक्टूबर से टीवी पर दस्तक देने जा रहा है, जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित है।
-
आध्यात्म3 days ago
नवरात्रि में करें इस मंत्र का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी
-
नेशनल3 days ago
राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में अब नशे का सामान भी मिल रहा है: सुधांशु त्रिवेदी
-
नेशनल3 days ago
अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया भी खाली करेंगे सरकारी आवास, हरभजन सिंह के घर में होंगे शिफ्ट
-
खेल-कूद3 days ago
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का समन
-
प्रादेशिक1 day ago
ऑल इंडिया वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ईम्प्लाइज यूनियन की प्रेस कांफ्रेंस में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिजबुल्लाह को एक और झटका, इजरायली हमले में नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर कासिर की मौत
-
नेशनल2 days ago
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में उड़ान भरने के कुछ देर बाद उठने लगा धुआं, 148 यात्री थे सवार, हुई इमरजेंसी लैंडिंग
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
इजरायल सेना की एक और बड़ी सफलता, हमास सरकार के प्रमुख नेता रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया