Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

‘अमेरिका ने लादेन का मृत्यु प्रमाण-पत्र देने से इंकार कर दिया था’

Published

on

लंदन,विकिलीक्स द्वारा लीक,सऊदी अरब,अलकायदा,ओसामा बिन लादेन

Loading

लंदन | विकिलीक्स द्वारा लीक की गई सऊदी अरब से प्राप्त 60,000 से अधिक कूटनीतिक सूचनाओं से खुलासा हुआ है कि सऊदी अरब स्थित अमेरिकी दूतावास ने ओसामा बिन लादेन के बेटे को मृत्यु प्रमाण-पत्र देने से इंकार कर दिया था। ब्रिटेन स्थित आईबीटाइम्स की रपट के अनुसार, शुक्रवार को सार्वजनिक की गई इस सूचना के अनुसार, अलकायदा के पूर्व प्रमुख और 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन के पुत्र ने सऊदी अरब स्थित अमेरिकी दूतावास को पत्र लिखकर अपने पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र मांगा था। लेकिन उसके अनुरोध को ठुकरा दिया गया था।

यह खुलासा, जुलियन असांज के विकिलीक्स द्वारा हाल में प्रकाशित दस्तावेजों से हुआ है। ओसामा के बेटे अब्दुल्ला बिन लादेन के अनुरोध के जवाब में अमेरिकी दूतावास ने कहा था, “यह सैन्य अभियानों में व्यक्तियों के नियमित तौर पर मारे जाने की नियमित परंपरा के समान है।” यह पत्र अमेरिकी कार्रवाई में लादेन के मारे जाने के चार महीने बाद नौ सितंबर, 2011 को लिखा गया था। लादेन ने पाकिस्तान के एबटाबाद में एक इमारत में पनाह ले रखी थी। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि बिन लादेन को समुद्र में दफना दिया गया था। रियाद स्थित अमेरिकी दूतावास के एक राजनयिक, ग्लेन कीसर की तरफ से लिखे गए पत्र के जवाब में कहा गया है, “ओसामा बिन लादेन के मृत्यु को सत्यापित करने की एक अन्य प्रक्रिया है।”

कीसर ने ‘नोले प्रोसेक्यू’ का जिक्र किया। इस लैटिन शब्द का अर्थ होता है कि हम अब मुकदमा नहीं चलाएंगे। अदालत ने यह आदेश जारी किया था, जिसका अर्थ यह होता है कि बिन लादेन के खिलाफ आपराधिक मामले समाप्त कर दिए गए हैं, और इस तरह यह मृत्यु के प्रमाण के रूप में काम कर सकता है। विकिलीक्स ने शुक्रवार को अपने संस्थापक जुलियन असांज के लंदन स्थित इक्वोडोर के दूतावास में शरण लेने की तीसरी वर्षगांठ मनाया।

अन्तर्राष्ट्रीय

भारतीय लड़की बनेगी पाकिस्तान क्रिकेटर की दुल्हन, कबूल करेगी इस्लाम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेटर रजा हसन ने भारतीय मूल की लड़की पूजा बोमन के साथ सगाई कर ली है। जल्द ही दोनों निकाह कर लेंगे। वैसे तो पूज कोई सेलब्रिटी नहीं हैं, लेकिन जब से पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी की खबर सामने आई है, तब से वो चर्चा में आ गई हैं।

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मूल की पूजा बोमन और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रजा हसन जनवरी 2025 में निकाह करेंगे। ऐसी भी खबरें सामने आई है कि निकाह से पहले पूजा धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल करेंगी। बता दें कि अमेरिका में रह रहीं भारतीय मूल की पूजा बोमन कोई सेलिब्रिटी तो नहीं हैं, लेकिन जब से उनका नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर से जुड़ा है तब से वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

32 साल के रजा हसन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात का ऐलान किया। उन्होंने पूजा के साथ रोमांटिक अंदाज में फोटो शेयर कर लिखा, ”यह साझा करते हुए रोमांचित हूं कि मेरी सगाई हो गई है। मैंने अपने जीवन के प्यार से हमेशा के लिए मेरा बनने के लिए कहा और उसने हां कहा। जिंदगी के सफर में एक साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं।”

बता दें कि रजा हसन ने 2014 में पाकिस्तान के लिए वनडे में डेब्यू किया जो इनके करियर का आखिरी ODI मुकाबला भी साबित हुआ। बाएं हाथ के स्पिनर ने 10 T20I मैचों में भी हिस्सा लिया और 10 विकेट अपने नाम किए। एक साल में पाकिस्तान के लिए 11 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद रजा हसन का करियर समाप्त हो गया और तब से वो गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। हसन ने अपना आखिरी प्रोफेशनल मैच साल 2021 में खेला था। डोप टेस्ट में फेल होने के कारण उनपर दो साल का बैन भी लग चुका है।

Continue Reading

Trending