Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आक्रोशित भीड़ का सिकंदराबाद पुलिस थाने पर धावा

Published

on

Loading

हैदराबाद| तेलंगाना के सिकंदराबाद में पुलिस थाने से एक व्यक्ति को रिहा किए जाने के कुछ देर बार हुई उसकी मौत से आक्रोशित लोगों की भीड़ ने थाने पर धावा बोल दिया। इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस आयुक्त एम. महेंद्र रेड्डी ने कहा कि सेंट्रल क्राइम स्टेशन (सीसीएस) की एक टीम व्यक्ति की मौत एवं थाने पर हमले की घटना की जांच करेगी।

उन्होंने मारेदपल्ली पुलिस थाने का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, “मामले में जो कोई भी दोषी पाया जाएगा, हम उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सोमवार देर शाम लगभग 200 लोगों की भीड़ ने थाने पर धावा बोला था, जिसमें होमगार्ड का एक जवान और दो पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गए थे।

पुलिस ने हमले में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने बंडप्पा (53) नामक व्यक्ति को रविवार को हिरासत में लिया था, जिसकी सोमवार को थाने से रिहा किए जाने के कुछ देर बाद मौत हो गई थी। इस बात से आक्रोशित उसके परिवार वालों और रिश्तेदारों ने थाने पर धावा बोल दिया और वहां रखे फर्नीचर और तीन दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

थाने में रखा एक निजी कंप्यूटर, दस्तावेज और फर्नीचर आग में जल कर राख हो गए। भीड़ ने पुलिस के गश्ती वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

मृतक के रिश्तेदारों का आरोप है कि उसकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई है, जबकि पुलिस को संदेह है कि उसकी मौत अत्यधिक शराब या जहरीली शराब पीने से हुई है।

पुलिस उपायुक्त एन. प्रकाश रेड्डी ने बताया कि बंडप्पा को जब रविवार को बोनालु जुलूस के दौरान हिरासत में लिया गया था, तब उसने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी। उन्होंने कहा कि मौत का कारण जांच के बाद पता चल पाएगा।

जुलूस के दौरान होमगार्ड के एक जवान से बंडप्पा की बहस हो गई थी, वह जुलूस में उपद्रव कर रहा था, जिसके कारण उसे हिरासत में लिया गया था। सोमवार को उसे थाने से रिहा किया गया था, जिसके बाद बेचैनी महसूस होने के कारण परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गए थे। गांधी अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।

 

मुख्य समाचार

प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने में ‘मील का पत्थर’ साबित हो रहा है यूपीआईटीएस-2024

Published

on

Loading

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिए संकल्पित योगी सरकार द्वारा औद्योगिक विकास को गति देने की दिशा में किए गए प्रयास मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। इन्हीं प्रयासों में से एक यूपीआईटीएस 2024 भी है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसके संस्करण के अंतर्गत शनिवार को सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने स्टॉल्स का अवलोकन किया। पांच दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन प्रमुख सचिव (सूचना विभाग) संजय प्रसाद ने भ्रमण के दौरान इंडिया एक्सपो मार्ट में लगाए गए सूचना विभाग समेत विभिन्न विभागों के स्टालों का दौरा किया। साथ ही, स्टालों पर उपस्थित उद्यमियों से उन्होंने संवाद कायम किया और आयोजन के जरिए प्राप्त हो रहे अवसरों को लेकर चर्चा की।

कारोबार में बढ़ोतरी को लेकर आशान्वित दिखे उद्यमी

भ्रमण व अवलोकन के दौरान उद्यमियों ने संजय प्रसाद को आयोजन के माध्यम से कारोबार में बढ़ोतरी, व्यापक मार्केट तक पहुंच और आय में बढ़ोत्तरी जैसे विषयों की जानकारी दी। वह व्यापार को लेकर प्रगति के लिए भी आशान्वित दिखे। प्रमुख सचिव ने स्टालों का अवलोकन कर संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा व सराहना भी की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का द्वितीय संस्करण प्रथम संस्करण की भांति ही प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में सफल हो रहा है। उनके अनुसार, पिछली बार की ही तरह इस बार भी हमारे उद्यमियों को कहीं ज्यादा कारोबार मिलने का मार्ग उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए प्रशस्त होगा। संजय प्रसाद के अनुसार, यह आयोजन उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को और अधिक गति देने का श्रेयस्कर माध्यम साबित हो रहा है।

Continue Reading

Trending