प्रादेशिक
आपातकाल पर सुशील मोदी की किताब आई
पटना | बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की पुस्तक ‘बीच समर में’ का लोकार्पण शुक्रवार को पटना के विद्यापति भवन में तीन केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में किया गया। इस पुस्तक में आपातकाल की घटनाएं लिपिबद्ध हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की हत्या हुई थी। उस समय देश में एक अहंकारी प्रधानमंत्री का राज था और भ्रष्टाचार चरम पर था। मंत्री ने कहा कि बिहार में भी आज वही स्थिति है, यहां कानून का राज खत्म हो गया है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उस दौर को याद करते हुए कहा, “मोदी ने आपातकाल की पीड़ा को सहा था। उस दौरान कमजोर पड़े लोकतंत्र को जेपी ने मजबूत किया था। जेपी ने उस समय लोगों को बताया था कि अब इस देश में कोई तानाशाह नहीं हो सकता।” केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने आपातकाल लगाकर जो जख्म देशवासियों को दिए थे, उसके खिलाफ जेपी ने जोरदार आवाज बुलंद की थी। राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित पुस्तक ‘बीच समर में’ के लेखक मोदी ने कहा कि उन्होंने आपातकाल के दौरान 19 महीने जेल में बिताए थे। इस दौरान लिखी डायरी को उन्होंने सहेजकर रखा था और अब उसे किताब का आकार दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पुस्तक में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जीवन और उनकी यात्राओं, उस समय देश की स्थिति का भी वर्णन किया गया है। इस पुस्तक में जेल में मिली यातना से लेकर जेल से लिखे गए पत्रों का भी जिक्र है। इस मौके पर कई कई दक्षिणपंथी साहित्यकारों सहित भाजपा के कई नेता भी उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश
अमेठी हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी, कहा- दोषियों पर होगी कठोरतम कार्रवाई
अमेठी। अमेठी में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। पीड़िता परिवार के साथ ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय भी मौजूद थे। सीमे योगी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
इस मुलाकात की जानकारी सीएम योगी ने सोशल मीडिया के जरिए फोटो शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, ‘आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री मनोज पांडेय जी की उपस्थिति में जनपद अमेठी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से भेंट की।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है। आश्वस्त रहें, पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जबकि एसटीएफ यूनिट से मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी में हुई घटना, जिसमे एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुख्य आरोपी ने एक वक्त दारोगा की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश में उससे फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। अभियुक्त चंदन को हत्या के दर्ज केस में थाना शिवरतनगंज, अमेठी में दाखिल किया गया है।
-
आध्यात्म3 days ago
नवरात्रि में करें इस मंत्र का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी
-
नेशनल3 days ago
राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में अब नशे का सामान भी मिल रहा है: सुधांशु त्रिवेदी
-
नेशनल3 days ago
अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया भी खाली करेंगे सरकारी आवास, हरभजन सिंह के घर में होंगे शिफ्ट
-
खेल-कूद3 days ago
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का समन
-
प्रादेशिक1 day ago
ऑल इंडिया वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ईम्प्लाइज यूनियन की प्रेस कांफ्रेंस में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिजबुल्लाह को एक और झटका, इजरायली हमले में नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर कासिर की मौत
-
नेशनल2 days ago
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में उड़ान भरने के कुछ देर बाद उठने लगा धुआं, 148 यात्री थे सवार, हुई इमरजेंसी लैंडिंग
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत के अलावा चार और देशों से अपने राजदूत वापस बुलाए