नेशनल
आप की कहानी बदली, 100 नेताओं ने झाड़ू का साथ छोडक़र हाथ थामा
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) को तगड़ा झटका लगा है। गुजरात में कई बड़े चेहरों के साथ पार्टी के करीब 100 नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इनमें आप की महिला विंग की अध्यक्ष वंदना पटेल और 2014 के लोकसभा चुनाव में लाल कृष्ण आडवाणी के खिलाफ चुनाव लडऩे वाले ऋतुराज मेहता भी
शामिल हैं।
लाल कृष्ण आडवाणी ने गांधीनगर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। वंदना ने भी लोकसभा चुनाव महेसाणा सीट से लड़ा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात प्रदेश प्रवक्ता मनीष दोषी ने बताया कि वंदना और ऋतुराज मेहता सहित आप के करीब 100 कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के समक्ष कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
यह कदम जहां आप के लिए एक झटका है। वहीं, कांग्रेस के लिए खुश होने की वजह है। आम आदमी पार्टी के 100 नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से उसकी ताकत बढ़ी है। गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी काफी सक्रिय नजर आ रही है।
इससे पहले गुजरात के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने भी कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। इसके अलावा कई पाटीदार नेताओं को भी कांग्रेस ने पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि हार्दिक पटेल सहित कई पाटीदार नेता कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि आप के कई और कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
गुजरात में 22 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार काबिज है। लेकिन इस बार कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने के आसार जताए जा रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पूरी ताकत गुजरात विधानसभा चुनाव में लगा रखी है। वे गुजरात में काफी सक्रिय हैं और नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर ‘विकास’ के मुद्दे को लेकर निशाना साध रहे हैं।
बता दें, आम आदमी पार्टी ने गुजरात में 182 विधानसभा सीटों में से 150 सीटों पर चुनाव लडऩे का फैसला किया था। आप ने करीब दर्जनभर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी थी। गुजरात में 4 और 14 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव है। गुजरात के साथ ही 9 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव है। दोनों राज्यों के चुनाव का परिणाम 18 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा।
नेशनल
तमिलनाडु में बड़ा ट्रेन हादसा मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस, 20 लोग घायल, चेन्नई डिवीजन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
तिरुवल्लूर। मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12578) शुक्रवार रात चेन्नई के पास कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में लगभग 19 यात्री घायल हो गए. ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर रेलवे ने हाई लेवल जांच के आदेश दे दिए हैं.
कवरापेटई के पास हुआ हादसा
दरअसल, ये हादसा चेन्नई-गुड्डूर खंड पर कवरापेटई रेलवे स्टेशन के पास हुआ। हादसे के समय शाम को 08 बजकर 30 मिनट बज रहा था। एक्सप्रेस ट्रेन ने पहले से ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी में टक्कर मारी। जिस एक्सप्रेस ट्रेन ने टक्कर मारी वह 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस बताई जा रही है। ट्रेन 8 बजकर 27 मिनट पर पोन्नेरी स्टेशन से गुजरी और उसे मुख्य लाइन के माध्यम से अगले स्टेशन कवरापेटई से चलने के लिए हरी झंडी दे दी गई। इसी बीच ये हादसा हुआ है। हादसे के समय ट्रेन की स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे थी।
चेन्नई डिवीजन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 12-13 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। लोगों को ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया है। कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। ट्रेन हादसे के बाद चेन्नई डिवीजन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ये दो हेल्पलाइन नंबर 04425354151 और 04424354995 हैं। इन नंबरों पर कॉल करके घायलों या ट्रेन एक्सीडेंट से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए अलग से एक ट्रेन लगाई गई है।
-
नेशनल2 days ago
रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
-
आध्यात्म22 hours ago
dussehra 2024: दशहरे के दिन करें ये काम, होगी धन प्राप्ति
-
नेशनल3 days ago
नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात, बोले- ये केवल शिष्टाचार भेंट
-
नेशनल2 days ago
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
लद्दाख में एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग चेरेनकोव दूरबीन का हुआ उद्घाटन, 4300 मीटर की ऊंचाई पर है स्थित
-
नेशनल3 days ago
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सेना के दो जवानों का किया अपहरण, एक भागने में कामयाब, दूसरे का गोलियों से छलनी शव मिला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
यूपी उपचुनाव: समाजवादी पार्टी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट
-
मनोरंजन3 days ago
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता टीपी माधवन का निधन, 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस