Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

आयरन मैन, हल्क प्रचार के लिए भारत में

Published

on

आयरन मैन, हल्क, भारत, 'अवेंजर्स : ऐज ऑफ अल्ट्रॉन', पुणे, मुंबई , बेंगलुरू ,इंदौर , अहमदाबाद ,लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़, अमृतसर , दिल्ली

Loading

नई दिल्ली| बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं। इसी क्रम में बहुप्रतीक्षित हॉलीवुड फिल्म ‘अवेंजर्स : ऐज ऑफ अल्ट्रॉन’ के किरदारों-आयरन मैन, हल्क और कैप्टन अमेरिका की विशाल प्रतिमाएं भी विभिन्न भारतीय शहरों में पहुंच गई हैं। आयरन मैन की विशाल प्रतिमा पुणे, मुंबई व बेंगलुरू और कैप्टन अमेरिका की इंदौर व अहमदाबाद और हल्क की लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़, अमृतसर व दिल्ली भेजी गई हैं।

फिल्म वितरण कंपनी डिजनी से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “हमने भोपाल, कानपुर और कुछ अन्य जगहों पर भी आने का आग्रह किया है। इन प्रतिमाओं के साथ सेल्फी लेने का चलन है।” ‘अवेंजर्स : ऐज ऑफ अल्ट्रॉन’ भारत में 24 अप्रैल को रिलीज होनी है। इसके एक सप्ताह बाद यह अमेरिका में रिलीज होगी।

प्रादेशिक

फिर मुसीबत में एल्विश यादव, HIBOX APP नामक कंपनी ने किया करोड़ों का फ्रॉड, यूट्यूबर ने किया था प्रमोट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने HIBOX APP से जुड़े धोखाधड़ी मामले में एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। साइबर सेल यानी IFSO यूनिट ने इस धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के चार बैंक खातों में मौजूद 18 करोड़ रुपये भी सीज किए गए हैं। इस एप्लीकेशन में आरोपी निवेशकों को गारंटेड रिटर्न देने का लालच देते थे।

इस मामले में कुल 151 शिकायतें मिली थी और लगभग 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी सामने आई है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स / यूट्यूबर्स जिन्होंने ऐप को प्रमोट किया उन्हें नोटिस जारी किए हैं।

गिरफ्तार आरोपी जिसकी पहचान जे. शिवराम के रूप में हुई है उसने इस हाइबॉक्स एप्लीकेशन के जरिये करीब तीस हजार लोगों को ठगा है। आरोपी निवेशकों को जमा की गई रकम पर 1 परसेंट से लेकर 5 परसेंट तक का दैनिक ब्याज देने का वादा किया था।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस धोखाधड़ी में निवेशकों को 1% से 5% तक की दैनिक ब्याज दर के झूठे लालच देकर ज्यादा रिटर्न का वादा किया गया था। कई पीड़ितों को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने इस ऐप में निवेश करने के लिए इंस्पायर किया था।

Continue Reading
उत्तर प्रदेश12 mins ago

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कछवा थाना क्षेत्र के कटका पडाव के पास ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत 10 मजदूरों की मौत 3 घायल

नेशनल32 mins ago

राजधानी दिल्ली में पकड़े गए 5600 करोड़ के ड्रग्स, दाउद गिरोह से भी खंगाले जा रहे हैं लिंक

अन्तर्राष्ट्रीय17 hours ago

इजरायल सेना की एक और बड़ी सफलता, हमास सरकार के प्रमुख नेता रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया

उत्तर प्रदेश18 hours ago

मैनपुरी में नाभि चूसकर पथरी निकालता था बाबा, दर्जनों लोग आते हैं इलाज कराने

प्रादेशिक19 hours ago

फिर मुसीबत में एल्विश यादव, HIBOX APP नामक कंपनी ने किया करोड़ों का फ्रॉड, यूट्यूबर ने किया था प्रमोट

Trending