Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

इस कदर चढ़ा आशिकी का बुखार,120 शादियाँ कर 28 बच्चों का बन गया पिता

Published

on

Loading

बैंकॉक। कहते है ‘प्यार अँधा होता है’ लेकिन प्यार इस कदर अँधा हो जाए कि कोई इंसान 120 शादी कर लें वो भी बिना किसी रोक-टोक के तब यह प्यार अँधा नहीं बेवकूफी कहलाता है।

दरअसल, बहुविवाह प्रतिबंधित शहर थाईलैंड में एक शख्स के 28 बच्चे और 120 पत्नियां है।

हैरान करने वाली बात तो यह है कि इन सभी महिलाओं को एक-दूसरे के बारे में पता है और उन्हें इससे कोई दिक्कत भी नहीं है।

तंबन प्रैज़र्ट नाम का यह शख्स थाइलैंड के नकोन नायोक प्रांत के फ्रॉमनी जिले का प्रमुख है, जो कि राजधानी बैंकॉक से करीब 90 किलोमीटर दूर है।

स्थानीय मीडिया में खबरें आने के बाद इस शख्स को यह मानना पड़ा कि उसने अवैध तौर पर 100 से ज्यादा शादियां की हैं।

58 साल का यह स्थानीय नेता एक कंस्ट्रक्शन बिजनस का भी मालिक है। तंबन ने मीडिया को अपने घर पर बुलाया ताकि अपने परिवार के बारे में बता सके। जब मीडिया ने उसकी 100 से ज्यादा पत्नियों की खबरों का सच पूछा तो तंबन ने कहा, ‘हां, मेरी 120 बीवियां और 28 बेटे-बेटियां हैं।’

उसका कहना है कि, उसे सभी युवा लडकियां पसंद आती है उसे उम्रदराज महिलाए नहीं पसंद क्यूंकि वो बहस ज्यादा करती है

तंबन ने बताया, ‘मेरी बीवियों को इस स्थिति से कोई दिक्कत नहीं है। वे सभी इस सच को स्वीकार कर चुकी हैं और कभी भी मुझसे इसको लेकर बहस नहीं करती।

मैं उन सभी का सम्मान करता हूं। हर शादी से पहले मैं उनके माता-पिता से मंजूरी लेता था ताकि शादी पूरे रीति-रिवाज और परंपराओं के हिसाब से हो।’

तंबन ने कहा कि मैंने अपनी सभी पत्नियों के लिए घर भी बनवाया है और उनकी बाकि की सुख-सुविधाओं को भी पूरा किया है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायल सेना की एक और बड़ी सफलता, हमास सरकार के प्रमुख नेता रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इजरायल की सेना ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुरुवार को इजरायली सेना ने घोषणा की कि उसने गाजा में तीन महीने पहले किए गए हवाई हमलों में हमास सरकार के प्रमुख नेता रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया। इजरायली सेना के अनुसार, उत्तरी गाजा में एक भूमिगत परिसर को निशाना बनाते हुए इस हमले को अंजाम दिया गया, जिसमें मुश्ताहा के साथ-साथ कमांडर समेह अल-सिराज और समी औदेह भी मारे गए।

इजरायल ने लेबनान पर भी लगातार बमबारी जारी रखी है। ताजा हवाई हमलों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हुए। समाचार एजेंसी के मुताबिक, गुरुवार सुबह बेरूत के बाचौरा इलाके में संसद के पास एक इमारत को निशाना बनाकर हमला किया गया। यह इजरायल का लेबनान की सरकार के मुख्यालय के सबसे करीब किया गया हमला है।

इजरायली सेना ने यह हमला ईरान की तरफ से मिलाइलें दागने के बाद किया था। इजरायली सेना की ओर से किए गए हमलों में कम से कम 51 लोग मारे गए थे। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हमास द्वारा बीते साल सात अक्टूबर को किए गए आतंकी हमले के बाद इजरायल ने गाजा में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमले जारी रखे हैं।

Continue Reading

Trending