एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला का खिताब अपने नाम कर चुकी निया आये दिन अपनी हॉट फोटोज से धमाल मचाती रहती हैं।
अब निया का एक और हॉट फोटोशूट सामने आया है। दरअसल वे एक फ्रेंड की जन्मदिन पार्टी में गई थीं जहां उन्होंने ब्लैक कलर का स्ट्रिप ड्रेस एंड सिल्वर हाई बूट्स पहने थे। इस ड्रेस में निया काफी हॉट लग रही थीं।
सोशल मीडिया पर उनके फैंस को निया का ये अवतार काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि दिसंबर 2016 में निया शर्मा को एशिया की तीसरी सेक्सी महिला का खिताब मिला था।
2014 में ‘जमाई राजा’ से जुड़ी निया शर्मा को असली पहचान शो के कैरेक्टर ‘रोशनी’ से मिली। निया ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में क्रिस्टल डिसूजा की छोटी बहन का रोल भी कर चुकी हैं।