Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया में लगी आग दक्षिण तक फैली

Published

on

Loading

सिओल| उत्तर कोरिया में सोमवार को लगी आग दक्षिण कोरियाई सीमा की ओर फैल गई है। समाचार एजेंसी योनहै की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई प्रशासन के मुताबिक, “सोमवार सुबह असैन्य क्षेत्र के उत्तर में स्थित उत्तर कोरियाई सुरक्षा चौकी के पास आग लग गई।”

अधिकारियों ने बताया कि दोपहर तक यह आग सियोल के उत्तर में स्थित पाजू के डोरा वेधशाला के निकट तक पहुंच गई। वेधशाला बंद थी जिस कारण कोई भी हताहत नहीं हुआ और न ही किसी प्रकार का नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की जा चुकी है।

कोरियाई असैन्य क्षेत्र विश्व के भारी भरकम हथियारों से लैस सीमा है, यह कोरियाई प्रायद्वीप में है। इसकी सुरक्षा के लिए दोनों ओर से 20 लाख से ज्यादा सैनिक तैनात रहते हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

इंडोनेशिया में बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान कोर्ट पर चीन के युवा खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में एक टूर्नामेंट के दौरान कोर्ट पर ही बैडमिंटन खेलते हुए चीन के एक युवा खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना पर भारतीय बैडम‍िंटन स्टार पीवी सिंधु भी दुखी नजर आई।

बता दें कि चीन के 17 साल के बैडम‍िंटन ख‍िलाड़ी झांग झिजी की कोर्ट में हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना रव‍िवार देर रात की है। झांग झिजी ने किंडरगार्टन में बैडमिंटन खेलना शुरू किया और पिछले साल चीन की नेशनल यूथ टीम में शामिल किया गया। इंडोनेशिया (जकार्ता) में एक टूर्नामेंट के दौरान कोर्ट पर चीनी बैडमिंटन खिलाड़ी पहले बेहोश हुआ और फिर उसे हार्ट अटैक आया जिससे उसकी मौत हो गई।

इसके बाद इस युवा ख‍िलाड़ी को वेन्यू पर ही इलाज दिया गया लेकिन हलचल न दिखते हुए फिर उनको एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रात में उनकी मौत हो गई। इस ख‍िलाड़ी की मौत के बाद भारतीय बैडम‍िंटन स्टार पीवी सिंधु ने एक पोस्ट ल‍िखा है। स‍िंधू ने X पर ल‍िखा- जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से युवा बैडमिंटन खिलाड़ी झांग झ‍िजी के निधन की खबर बेहद दुख है, मैं इस दुखद समय में झांग के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। आज दुनिया ने एक असाधारण प्रतिभा खो दी है।

Continue Reading

Trending