Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : बिजली को लेकर अखिलेश से मिले पीयूष

Published

on

लखनऊ,केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, विद्युत व्यवस्था,बिजलीघर

Loading

लखनऊ | केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने यहां मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात के बाद सूबे में बिजली की हालत सुधारने में बड़ी पहल के संकेत मिले हैं। गोयल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वाराणसी के सभी 84 घाटों पर एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी और दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत प्रदेश में विद्युत व्यवस्था को और भी मजबूत किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश में चल रहे बिजली सुधारों की तारीफ करते हुए कहा कि नई परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री की पहल प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने अलग फीडरों का जो प्रस्ताव दिया है उस पर हम विचार करेंगे और जल्द ही अलग-अलग जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग फीडर देने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।” उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक में प्रदेश में बिजली से जुड़े सभी मुद्दे हल किए गए।

गोयल ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ग्रामीणों और किसानों को पर्याप्त मात्र में बिजली मिले और इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम करेंगी।” उन्होंने कहा कि कोयले के उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और कोयले का संकट खत्म हो गया है। कोयले की कमी से कोई बिजलीघर अब बंद नहीं हो रहा है। कोल इंडिया का उत्पादन 12 प्रतिशत बढ़ा है।

उत्तर प्रदेश

“प्रोडक्शन ऑफ दंगाई और अपराधी ” सीएम योगी ने बताया पीडीए का मतलब

Published

on

Loading

अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीडीए की एक नयी व्याख्या की। मुख्यमंत्री योगी कटेहरी विधान सभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए की बात तो करती है लेकिन इनका पीडीए प्रोडक्शन ऑफ दंगाई और अपराधी है।

मंच से संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और कांग्रेस का जो गठबंधन है, वह खतरनाक है। इसीलिए हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनी है। हरियाणा वाले कहते थे बंटे थे इसलिए कटे थे । 2014 के पहले कांग्रेस सरकार थी तो पाकिस्तान घुसपैठ करता था। हम लोग संसद में आवाज उठाते थे लेकिन इंडी गठबंधन के लोग कहते थे कि संबंध खराब हो जायेगा, लेकिन आज जवान पाकिस्तान के अंदर घुसते हैं। एयर स्ट्राइक होती है। यह नया भारत है। न तो छेड़ता है और न ही छोड़ता है।

विधानसभा में राम मंदिर का किया था विरोध

सपा सांसद लालजी वर्मा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कुछ लोग कटेहरी को परिवारवाद का गढ़ बनाना चाह रहे हैं लेकिन जहां बीजेपी है वहां परिवारवाद नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने विधानसभा में राम मंदिर का विरोध किया था। इन लोगों ने शिवबाबा और श्रवण क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। समाजवादी पार्टी के लोग सुहैलदेव महाराज का नाम लेने से इसलिए डरते हैं कि कहीं मुस्लिम नाराज न हो जाए।

Continue Reading

Trending