Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

एडिलेड टेस्ट में खेल सकते हैं क्लार्क

Published

on

Loading

सिडनी| आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क एडिलेड टेस्ट में भारत के खिलाफ खेल सकते हैं। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नौ दिसम्बर से खेला जाएगा। क्लार्क ने शुक्रवार को अभ्यास किया और इस दौरान उनकी हैमस्ट्रींग की चोट ने बिल्कुल परेशान नहीं किया।

समाचार पत्र गार्जियन के अनुसार क्लार्क ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को दौड़ने का भी अभ्यास किया और इस दौरान उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। क्लार्क शनिवार को टीम के साथियों से एडिलेड में मिलेंगे और फिर उनके साथ अभ्यास करेंगे।

आस्ट्रेलियाई टीम के कोच डारेन लेहमैन ने कहा है कि वह चाहते हैं कि क्लार्क पहले टेस्ट में खेलें और साथ ही वह क्लार्क को अपने सामने अभ्यास करते देखना चाहते हैं।

क्लार्क चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेल सके थे और ऐसा कहा जा रहा था कि वह इसी कारण भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में भी नहीं खेल सकेंगे।

क्लार्क को अगस्त के बाद से तीसरी बार हैमस्ट्रींग सम्बंधी दिक्कत हुई है।

खेल-कूद

IND VS AUS: जुर्माने के बाद आया मोहम्मद सिराज का रिएक्शन, कह दी बड़ी बात

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट में इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की चर्चा है. इस सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए 10 विकेट से दूसरा टेस्ट मैच जीता। एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। जिसके बाद से आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों खिलाड़ी को एक-एक डिमेरिट पॉइंट दिया और सिराज की मैच फीस पर 20% का जुर्माना भी लगाया।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, जब मंगलवार को सिराज से जुर्माने के बारे में उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो गेंदबाज ने कहा, ”हां यार, सब ठीक है।” जब सिराज से पूछा गया कि क्या वह इससे परेशान हैं तो भारतीय तेज गेंदबाज ने जवाब दिया, “मैं अब जिम जा रहा हूं।”

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सिराज पर लगभग 16,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगा है, जो भारतीय रुपये में करीब 9 लाख है। सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद उनकी मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है, जो “ऐसी भाषा, क्रिया या हाव-भाव का उपयोग करने से संबंधित है जो अपमानजनक है या जो आउट होने पर बल्लेबाज से आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकता है।”

Continue Reading

Trending