Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

एलओसी के करीब 100 बंकर बनाने में युद्ध स्तर पर जुटा भारत

Published

on

Loading

राजौरी। पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। इससे आए दिन स्थानीय नागरिकों की मौत हो रही है। स्थानीय लोगों को बचाने के लिए उप जिला नौशहरा (जम्मू कश्मीर) के सीमावर्ती क्षेत्रों में पहले चरण में 100 बंकर बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चालू किया गया है।

राजौरी के डिप्टी कमिश्नर शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास नौशेरा सेक्टर में 100 बंकर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन बंकरों में सीजफायर उल्लंघन और मोर्टार हमले होने की स्थिति में 1200-1500 लोग आ सकेंगे।

डिप्टी कमिश्नर द्वारा बनाई गई विभागीय टीम इन बंकरों का निर्माण करवा रही है। उन्होंने गनई गांव के लोगों से भी मुलाकात की। इस गांव को गोलीबारी से सबसे ज्यादा प्रभाव झेलना पड़ा। वहीं लोगों के लिए 6121 बंकरों के लिए भी सरकार योजना बना रही है। ऐसा ही काम मंझाकोट में भी किया जा रहा है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि डीसी ने अफसरों की मीटिंग कर 6 राहत शिविरों में जरूरी सामान और सुविधाओं की भी जानकारी ली। 10-12 मई 2017 को बनाए गए इन कैंपों में जिला प्रशासन की की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। जिला आयुक्त के मुताबिक इस समय राहत शिविरों में 4000 के करीब लोग रह रहे हैं। इन लोगों को रहने व खाने के प्रबंध के साथ साथ स्वास्थ्य सुविधा, बच्चों के लिए शिक्षा सुविधा व आंगनबाड़ी केंद्रों आदि का प्रबंध भी किया गया है।

नेशनल

उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के एयरपोर्ट पर बैग चेक होने के मामले में अब चुनाव आयोग ने अपनी प्रतिकिया दी है। चुनाव आयोग ने कहा है कि एजेंसियां SOP का पालन कर रही हैं और उसी के तहत उद्धव के हेलिकॉप्टर की चेकिंग की जा रही है।

चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सभी उम्मीदवारों के लिए समान नियम लागू हैं। इसलिए तलाशी की गई। चुनाव आयोग ने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और आदर्श आचार संहिता के तहत की जाती है।

बता दें कि एयरपोर्ट पर चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा अपना बैग चेक करने पर उद्धव भड़क गए हैं। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जब सोमवार को यवतमाल पहुंचे, तो उनके बैग की रूटीन चेकिंग की गई। उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका बैग तो चेक किया जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह के बैग क्यों नहीं चेक होते?

उद्धव ने अधिकारियों से कहा कि आप लोग मेरा बैग तो चेक करो लेकि जब पीएम मोदी और दूसरे नेता तो उनका बैग चेक करने बजाय अपनी ‘पूंछ’ नहीं झुका लेना। जो भी जांच करनी है, बिना किसी दबाव के करनी चाहिए। उद्धव ने कहा कि जांच करने का तरीका सभी के लिए एक समान होना चाहिए, चाहे वह कोई भी नेता हो। उद्धव ने यह भी कहा कि वह इस वीडियो को जारी करेंगे और लोगों को बताएंगे कि जांच किस तरह होनी चाहिए।

Continue Reading

Trending