Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ओडिशा : सीएम, सतर्कता निदेशक के खिलाफ एफआईआर

Published

on

naveen patnayak-FIR

Loading

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और सतर्कता निदेशक के.बी. सिंह के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई। इन पर पूर्व डी.जी.पी. प्रकाश मिश्रा को वित्तीय अनियमितता मामले में फंसाने का आरोप है। पूर्व सांसद और उत्कल भारत के अध्यक्ष एम.ए.खराबेला स्वेन ने यह शिकायत दर्ज कराई है।

स्वेन ने राज्य पुलिस के समक्ष प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें मुख्यमंत्री और सतर्कता निदेशक पर मिश्रा को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक चुने जाने से रोकने के लिए आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया है। वर्तमान में मिश्रा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक हैं।

ओडिशा उच्च न्यायालय ने 20 जून को मिश्रा के खिलाफ राज्य सतर्कता विभाग का मामला खारिज कर दिया था। ओडिशा पुलिस हाउसिंग एवं वेलफेयर कॉरपोरेशन के सीएमडी (अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक) के रूप में 2009 में अपने कार्यकाल के दौरान मिश्रा पर कुछ आपूर्तिकर्ताओं की मदद करने का आरोप लगाया गया था। न्यायमूर्ति एस.सी. परिजा ने अपने आदेश में कहा था, “यह कोई असामान्य घटना नहीं है कि ईमानदार और सही अधिकारियों को राजनीतिक प्रतिष्ठानों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है।”

उन्होंने कहा था, “निस्संदेह सतर्कता अधिकारियों ने याचिकाकर्ता श्रीप्रकाश मिश्रा को फंसाने के एक सुनियोजित एजेंडे के साथ इस मामले में कार्रवाई की, इस बात की परवाह नहीं कि कि आरोपों को साबित करने के लिए कोई सामग्री मौजूद है भी या नहीं।”

उत्तर प्रदेश

नोएडा : मां की साथ सड़क पर खेल रही बच्ची को कार ने कुचला, घटना सीसीटीवी में कैद

Published

on

Loading

नोएडा। नोएडा में सड़क पर अपनी मां की साथ खेल रही बच्ची को कार ने कुचल दिया। इसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है।

1.59 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची अपनी मां के साथ सड़क पर खेल रही होती है। इसी बीच पीछे की ओर से आकर एक सफेद रंग की आकर मोड़ पर मुड़ती है। जहां मां और बेटी पहले से मौजूद थे। कार मोड़ते समय बच्ची कार के नीचे आ जाती है। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट जाती है। कार चालक भी नीचे उतर आता है। इसके बाद कार चालक घायल बच्ची और उसकी मां समेत अन्य को बिठाकर निकल जाते हैं। पूरा मामला पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं, घटना के सम्बन्ध में पुलिस का कहना है कि थाना सेक्टर-63 क्षेत्रांतर्गत 28/29 जून की रात में एक बच्ची का एक्सीडेंट हो गया था। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल है। मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई। घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना-63 पुलिस द्वारा संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटना से संबंधित गाड़ी को चिन्हित कर लिया गया है। आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।

Continue Reading

Trending