Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ओवरकार्ट ने किताबों की दुनिया में रखा कदम

Published

on

Loading

नई दिल्ली| ऑनलाइन मार्केटप्लेस ओवरकार्ट अब किताबों की भी बिक्री करने जा रही है। ओवरकार्ट अन्य ई-मार्केटप्लेस से अलग बचा हुआ माल, अनबॉक्स्ड माल, इस्तेमाल किए हुए और नए जैसे बनाए गए माल का विपणन करती है।

कंपनी नए जैसे बनाए हुए इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की बिक्री करती है और गैर इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में अपना विस्तार करने के लिए उसने अपने बोर्ड में इस्तेमाल की हुई किताबों की ऑनलाइन विक्रेता कंपनी मैडबुक्स डॉट कॉम के सह-संस्थापक शीष रोहिल को शामिल किया है।

रोहिल ने कहा, “किताबों का मूल्य उतनी तेजी से नहीं घटता, जितनी तेजी से इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का मूल्य घटता है और किताबों का मूल्य पढ़ लिए जाने के बाद भी बरकरार रहता है। इस मामले में भी आपूर्ति प्रतिष्ठित रिटेलरों के पास बचे हुए सामानों से होगी।”

उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य ग्राहकों को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण किताबें पढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराना है।”

उन्होंने आगे कहा कि अगले सप्ताह लांचिंग के बाद किताबें तीन मूल्य श्रेणियों-49 रुपये, 99 रुपये और 149 रुपये में उपलब्ध कराई जाएगी।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत के अलावा चार और देशों से अपने राजदूत वापस बुलाए

Published

on

By

Loading

ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, पुर्तगाल और संयुक्त राष्ट्र से बांग्लादेश के राजदूत वापस बुलाए गए हैं। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद बांग्लादेश और भारत के संबंध कुछ खास नहीं रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय से जुड़े लोगों का मानना है कि प्रशासनिक प्रभाग के आदेश देश की विदेश नीति को लेकर अच्छे नहीं रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि भारत में उच्चायुक्त सहित जिन राजदूतों को वापस बुलाया गया है, उनमें से कई राजनीतिक नियुक्तियां नहीं थीं।

भारत में उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान के अलावा जिन अन्य लोगों को वापस बुलाया गया है, उनमें न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के स्थायी प्रतिनिधि और ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और पुर्तगाल में बांग्लादेश के राजदूत शामिल हैं। जिन राजदूतों को वापस बुलाया गया है, वह आने वाले महीनों में रिटायर होने वाले थे। भारत में उच्चायुक्त रहमान भी इनमें शामिल हैं।

यूनुस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच नहीं हो पाई थी बैठक

बांग्लादेश में छात्र संगठनों के नेतृत्व में लगातार विरोध प्रदर्शन हुए। इसके कारण अगस्त की शुरुआत में शेख हसीना की सरकार गिर गई और उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस घटना के बाद से भारत-बांग्लादेश संबंध खराब स्थिति में हैं। नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में कार्यवाहक प्रशासन ने हसीना के पद छोड़ने के कुछ दिनों बाद ही कार्यभार संभाल लिया। वहीं, हसीना ने बांग्लादेश छोड़ने के बाद भारत में शरण ली। ढाका में कार्यवाहक व्यवस्था ने पिछले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान यूनुस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक कराने के लिए लगातार प्रयास किए। हालांकि, यूनुस ने भारत की आलोचना की थी और शेख हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा भी उठाया था। इससे भारतीय पक्ष नाखुश था और दोनों नेताओं की मुलाकात नहीं हो पाई।

Continue Reading
उत्तर प्रदेश34 mins ago

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कछवा थाना क्षेत्र के कटका पडाव के पास ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत 10 मजदूरों की मौत 3 घायल

नेशनल55 mins ago

राजधानी दिल्ली में पकड़े गए 5600 करोड़ के ड्रग्स, दाउद गिरोह से भी खंगाले जा रहे हैं लिंक

अन्तर्राष्ट्रीय18 hours ago

इजरायल सेना की एक और बड़ी सफलता, हमास सरकार के प्रमुख नेता रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया

उत्तर प्रदेश19 hours ago

मैनपुरी में नाभि चूसकर पथरी निकालता था बाबा, दर्जनों लोग आते हैं इलाज कराने

प्रादेशिक19 hours ago

फिर मुसीबत में एल्विश यादव, HIBOX APP नामक कंपनी ने किया करोड़ों का फ्रॉड, यूट्यूबर ने किया था प्रमोट

Trending