Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

कंगना के लिए चुनौतीपूर्ण था दोहरा किरदार निभाना

Published

on

नई-दिल्ली,राष्ट्रीय-पुरस्कार,बॉलीवुड,कंगना-रानौत,गैंग्स्टर,फैशन,क्वीन,तनु-वेड्स-मनु

Loading

नई दिल्ली | राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बॉलीवुड अदाकारा कंगना रानौत ‘गैंग्स्टर’, ‘फैशन’ और ‘क्वीन’ जैसी फिल्मों के जटिल किरदारों को बखूबी निभा चुकी हैं। लेकिन ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ में दोहरा किरदार निभाना कंगना को चुनौतीपूर्ण लगा। ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ साल 2011 में आई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ का सीक्वल है, जिसकी कहानी तनु और मनु की शादी के चार साल की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म में कंगना कुसुम ‘दत्तो’ संगवन और तनुजा ‘तनु’ त्रिवेदी के दोहरे किरदार में नजर आएंगी।

सीक्वल में दोहरा किरदार निभाने का अनुभव साझा करते हुए कंगना ने बताया, “वे दोनों बहुत अलग हैं। यह अनुभव काफी चुनौतीपूर्ण रहा।” गना सोमवार को 28 साल की हुईं। इस मौके पर उन्होंने फिल्म का पोस्टर लांच किया और बताया, “मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती पूरे विश्वास के साथ इन दोनों लड़कियों का किरदार निभाना था, खासतौर से तब जब दोनों का दृश्य एक साथ हो।” उन्होंने बताया, “फिल्म की शुरुआत में तनु काफी आत्मकेंद्रित है। वह खुद को ज्यादा प्यार करती है, जबकि दत्तो उसके जैसी नहीं है। वह पूर्ण महिला है।” कंगना ने बताया, “लेकिन तनु ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक है। दत्तो के दांत बड़े हैं। उसमें कुछ भी आकर्षक नहीं है। वह एक खिलाड़ी है। मैंने उसका किरदार अधिकतर लड़कों जैसे चाल-ढाल में किया है।”

फिल्म में माधवन फिर से मनु के किरदार में होंगे। माधवन कहते हैं, “इस फिल्म की शूटिंग में मजा आया और मैंने इससे काफी कुछ सीखा।” माधवन ने बताया, “मनु के रूप में वापसी मजेदार है। मुझे लगता है कि यह मेरे करियर में सबसे अनूठा किरदार है।” ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ मई के अंत में सिनेमाघरों में उतरेगी।

मनोरंजन

बिग बॉस 18 की लिस्ट फाइनल, 6 अक्टूबर से शुरू होगा शो

Published

on

Loading

मुंबई। बिग बॉस 18 में भाग लेने वाले सेलिब्रिटी प्रतियोगियों की पूरी लिस्ट सामने आ गई है। खबर आ रही है कि इस बार शो में 20 प्रतियोगी होने वाले हैं, जिनके नामों पर मुहर लग गई है। आईए एक नजर डालते है, इस बार शो में शामिल होने वाले प्रतियोगियों के नाम परः

1. चुम दरांग
2. मुस्कान बामने
3.तेजिंदर पाल सिंह बग्गा
4. अतुल किशन
5. विवियन डिसेना
6. ईशा सिंह
7. करणवीर मेहरा
8. शहजादा धामी
9. रजत दलाल
10. अविनाश मिश्रा
11. सारा अफरीन खान
12. अफरीन खान
13. एलिस कौशिक
14. चाहत पांडे
15. शिल्पा शिरोडकर
16. नायरा बनर्जी
17. गुणरत्न सदावर्ते
18. हेमलता शर्मा
19. श्रुतिका राज अर्जुन
20. निया शर्मा

बता दें कि सलमान खान का रिएलिटी शो 6 अक्टूबर से टीवी पर दस्तक देने जा रहा है, जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित है।

 

Continue Reading

Trending