खेल-कूद
कंगारुओं के छक्के छुड़ाने वाले हार्दिक पांड्या कभी मैगी खाकर करते थे गुजारा
चेन्नई। कंगारुओं के खिलाफ पहले वन डे में अपने बल्ले से जौहर दिखाने वाले हार्दिक पांड्या को किसी जमाने में मैगी खाकर गुजारा करना पड़ता था। इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या के घर में खाने के लिए पैसा तक नहीं होता था। शुरुआती जीवन में हार्दिक पांड्या को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। हार्दिक पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या का छोटा कार फाइनेंस का बिजनेस था लेकिन बाद में यह बंद हो गया।
उनके पिता को क्रिकेट देखने का बहुत शौक था। पिता अपने दोनों बेटों को क्रिकेटर बनाना चाहते थे। इसी को ध्यान में रखकर हिमांशु पांड्या अक्सर अपने दोनों बेटों को क्रिकेट दिखाने के लिए स्टेडियम ले जाते थे। हिमांशु ने इसके बाद अपने बेटों को वडोदरा में किरन मोरे की क्रिकेट अकादमी में भेज दिया। दोनों बेटे क्रिकेट का हुनर यहां से सीखने लगे। हार्दिक पांड्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह क्रिकेट सीखने के लिए सुबह-शाम केवल मैगी खाकर गुजारा करते थे क्योंकि उस समय उनके घर में पैसा नहीं हुआ करते थे। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी।
उन्होंने बताया कि हमारे घर में पैसों की बहुत परेशानी हुआ करती थी लेकिन अब वह जो चाहते हैं वो खा सकते हैं। चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का टॉप ऑडर फेल हो चुका था लेकिन बाद हार्दिक पांड्या ने माही के साथ मिलकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों ने मिलकर 118 रन की दमदार साझेदारी की।
खेल-कूद
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
गिनी: पश्चिमी अफ्रीकी के देश गिनी में एक फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. यहां फैंस की आपस में झड़प हो गई, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय अस्पताल के सूत्रों ने इस नरसंहार के बारे में एएफपी को बताया कि रविवार को गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन’ज़ेरेकोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान फैंस के बीच झड़प में दर्जनों लोग मारे गए. एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “अस्पताल में जहां तक नजर जा रही है, वहां तक शवों की कतार लगी हुई है. अन्य शव गलियारे में फर्श पर पड़े हैं. मुर्दाघर भरा हुआ है.’
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसे एएफपी तुरंत सत्यापित करने में असमर्थ है, में मैच के बाहर सड़क पर झड़प के दृश्य और जमीन पर पड़े कई शव दिखाई दे रहे है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एन’ज़ेरेकोरे पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “यह सब रेफरी के विवादित फैसले से शुरू हुआ. फिर प्रशंसकों ने पिच पर हमला कर दिया.” स्थानीय मीडिया ने कहा कि यह मैच गिनी के जुंटा नेता ममादी डौंबौया के सम्मान में आयोजित एक टूर्नामेंट का हिस्सा था, जिन्होंने 2021 के तख्तापलट में सत्ता पर कब्जा कर लिया और खुद को राष्ट्रपति के रूप में स्थापित कर लिया.
-
लाइफ स्टाइल13 hours ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
मनोरंजन3 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
नेशनल3 days ago
गर्भवती महिला को छह महीने की जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सुनाया फैसला
-
खेल-कूद3 days ago
नेपाल प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इच्छामृत्यु को कानूनी दर्जा देने के लिए ब्रिटिश संसद में बिल पास, पूरी तरह समझे कानून
-
गुजरात3 days ago
200 रुपये के लिए देश से गद्दारी, पकिस्तान एजेंट को देता था खबर
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल का संभल दौरा, डीएम ने लगाई रोक
-
प्रादेशिक3 days ago
यात्री बस में देख रहा था डिबेट, ड्राइवर और कंडक्टर को सरकार की ओर से नोटिस जारी