Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कच्छ में भूकंप के हल्के झटके, लोगों में दहशत

Published

on

Loading

Earthquakeगांधीनगर। गुजरात के कच्छ जिले में गुरुवार को रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान के अनुसार, यह झटके सुबह करीब 9.36 बजे महसूस किए गए। इसका केंद्र कच्छ के दुधई कस्बे से 20 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।

संस्थान के अधिकारियों ने कहा कि गुजरात ने इस साल 65 भूकंप के झटके महसूस किए हैं। इसमें से ज्यादातर कच्छ और सौराष्ट्र में केंद्रित रहे। यह भूकंप के दृष्टि से देश में सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाकों में एक है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इन झटकों में जान या माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इनकी प्रकृति बहुत ही हल्की रही।

17 जुलाई को आए 4.7 तीव्रता के झटके तेज माने गए थे। इसका केंद्र दक्षिण गुजरात के सूरत से 24 किमी उत्तर-पश्चिम में था। इनमें एक व्यक्ति घायल हुआ था। दशहत में आकर भावनगर जिले के पलिताना शहर में व्यक्ति एक इमारत की दूसरी मंजिल से कूद गया था।

Continue Reading

प्रादेशिक

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई पुलिस पहुंची बहराइच, धर्मराज कश्यप के दो रिश्तेदारों को हिरासत में लिया

Published

on

Loading

बहराइच। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच करते-करते मुंबई पुलिस यूपी के बहराइच पहुंच गई है। पुलिस ने मंगलवार को हत्यारोपी धर्मराज कश्यप के दो रिश्तेदारों हरीश और अनुराग कश्यप को हिरासत में लिया है। मुंबई क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने मंगलवार को बहराइच के गण्डारा क्षेत्र में छापेमारी की और दोनों को हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार, यह दोनों बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल आरोपियों के साथ मिलकर कबाड़ का कारोबार करते थे।

मुंबई पुलिस का दावा है कि इन दोनों युवकों से अहम सुराग मिल सकता है। बता दें कि एनसीपी नेता की 12 अक्टूबर की देर रात बांद्रा के निर्मल नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जब वो अपने बेटे के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे, तभी उन पर गोलियां दागी गईं। इस घटना को तीन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन कुछ ही देर बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। 66 वर्षीय नेता को तीन गोलियां लगी थी।

इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बाबा सिद्दीकी को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी। पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दावा किया कि उन्हें सिद्दीकी या उनके कांग्रेस विधायक बेटे जीशान को मारने के लिए सुपारी मिली थी। इसी बीच, एनसीपी नेता की हत्या के एक दिन बाद लॉरेंस बिश्नोई गुट ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य का एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना, हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे, हमने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्रीराम जय भारत सलाम शहीदां नू।

Continue Reading

Trending