प्रादेशिक
कठेरिया ने ताजमहल के बेहतर प्रबंधन की अपील की
आगरा | केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री राम शंकर कठेरिया ने पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा से ताजमहल के दीदार के लिए आगरा आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए भीड़ नियंत्रण, टिकटों की बिक्री और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की अपील की। कठेरिया ने ताजमहल परिसर के अंदर और बाहर लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ, क्लोज-सर्किट कैमरों के माध्यम से ताजमहल और ताजगंज के आसपास के इलाके की वीडियो निगरानी करने की सलाह दी।
उन्होंने प्रवेशद्वारों पर टर्नस्टाइल गेट लगाने का सुझाव दिया, जिससे एक समय में एक ही व्यक्ति ताजमहल में प्रवेश कर सके। उन्होंने कहा कि ताजमहल में पर्यटकों की संख्या पर नजर रखने के लिए 15 साल से कम उम्र के बच्चों और शुक्रवार को नमाज के लिए आने वालों के लिए ‘नो वल्यू टिकट’ शुरू करने का फैसला तुरंत लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने यह सलाह भी दी कि उन घंटों के दौरान प्रवेश टिकट की दर सस्ती कर दी जाए, जब पर्यटकों की आमद कम रहती है।
प्रादेशिक
जेल नहीं जाएंगे अल्लू अर्जुन, तेलंगाना हाईकोर्ट से मिली जमानत
हैदराबाद। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को आज सिनेमाघर में हुई महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने के बात सामने आ रही थी। अब अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को ही तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।
हाई कोर्ट की ओर से फैसला ऐसे समय में आया है जब भगदड़ मामले में निचली अदालत ने अल्लू अर्जुन को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि, अब हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत देते हुए उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है।
घटना 4 दिसंबर की है। संध्या सिनेमा में स्क्रिनिंग के दौरान एक्टर अल्लू अर्जुन अचानक थिएटर पहुंच गए थे। जिसके कारण भगदड़ मच गई थी। महिला की मौत के बाद इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले को खारिज करने की मांग करते हुए अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि इस घटना में महिला की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि किसी फिल्म की रिलीज के मौके पर थिएटर में आना उनके लिए स्वाभाविक है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार थिएटर में आ चुके हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुईं। एक्टर ने कहा कि उन्होंने थिएटर प्रबंधन और एसीपी को सूचित किया कि वह थिएटर के पास आ रहे हैं। उनके मुताबिक, कोई लापरवाही नहीं हुई और आरोप झूठे हैं।
-
आध्यात्म2 days ago
ये छोटी छोटी आदतें बदल देंगी आपका भाग्य, आज से ही अपनाएं
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है पैदल चलना, जानें क्या होगा लाभ
-
राजनीति3 days ago
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगो का आरोपी ताहिर हुसैन को दिया पहला टिकट
-
मनोरंजन3 days ago
“गदर 2” के एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, फिरौती मांगने सहित जान से मारने की धमकी
-
राजनीति3 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में शामिल
-
नेशनल3 days ago
पत्नी से परेशान सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, जानें क्या है वजह
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पाकिस्तान में पहली बार कोई हिंदू बना पुलिस अफसर, कौन है वो लड़का जिसकी हो रही चर्चा
-
प्रादेशिक3 days ago
सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ