Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कला में कामयाबी के लिए कोई नियम नहीं : ओम पुरी

Published

on

Loading

मुंबई। पिछले चार-दशकों से मनोरंजन की दुनिया में अपनी धाक जमाने वाले अनुभवी अभिनेता ओम पुरी का मानना है कि मनोरंजन-जगत में सफलता पाने का कोई निश्चित नियम नहीं है।

ओम पुरी ने कास्टिंग निर्देशक मनोज रमोला की नई किताब ‘ऑडिशन रूम’ का समर्थन करते हुए कहा कि यह किताब महत्वाकांक्षी कलाकारों को गलैमर की दुनिया की समझ प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास कलाकारों को मनोरंजन-जगत का स्पष्ट दृष्टिकोण पाने में मदद करेगी।

ओम पुरी ने कहा, “किताब ‘ऑडिशन रूम’ एक नया कदम है। यह अच्छा है कि किताब लोगों का मार्गदर्शन करेगी।” उन्होंने कहा कि कला की तलाश के लिए कोई निश्चित नियम नहीं है, लेकिन दिशा-निर्देशों का हमेशा स्वागत करना चाहिए। फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के अभिनेता ने कहा कि फिल्म-जगत में युवतियों के लिए मुश्किल है क्योंकि यहां उन्हें लक्ष्य प्राप्त करने का लालच दिया जाता है।

ओम पुरी ने कहा, “मैं पूरी इंडस्ट्री के बारे में नहीं कह रहा हूं लेकिन यहां कुछ लोग हैं जो लड़कियों को गुमराह करते हैं। यह किताब उन लड़कियों को सही रास्ता दिखाएगी और वह सही ढंग से चुनौतियों का सामना कर पाने में सक्षम होंगी।” ‘ऑडिशन रूम’ विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है।

प्रादेशिक

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई पुलिस पहुंची बहराइच, धर्मराज कश्यप के दो रिश्तेदारों को हिरासत में लिया

Published

on

Loading

बहराइच। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच करते-करते मुंबई पुलिस यूपी के बहराइच पहुंच गई है। पुलिस ने मंगलवार को हत्यारोपी धर्मराज कश्यप के दो रिश्तेदारों हरीश और अनुराग कश्यप को हिरासत में लिया है। मुंबई क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने मंगलवार को बहराइच के गण्डारा क्षेत्र में छापेमारी की और दोनों को हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार, यह दोनों बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल आरोपियों के साथ मिलकर कबाड़ का कारोबार करते थे।

मुंबई पुलिस का दावा है कि इन दोनों युवकों से अहम सुराग मिल सकता है। बता दें कि एनसीपी नेता की 12 अक्टूबर की देर रात बांद्रा के निर्मल नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जब वो अपने बेटे के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे, तभी उन पर गोलियां दागी गईं। इस घटना को तीन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन कुछ ही देर बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। 66 वर्षीय नेता को तीन गोलियां लगी थी।

इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बाबा सिद्दीकी को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी। पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दावा किया कि उन्हें सिद्दीकी या उनके कांग्रेस विधायक बेटे जीशान को मारने के लिए सुपारी मिली थी। इसी बीच, एनसीपी नेता की हत्या के एक दिन बाद लॉरेंस बिश्नोई गुट ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य का एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना, हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे, हमने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्रीराम जय भारत सलाम शहीदां नू।

Continue Reading

Trending