Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित

Published

on

Loading

श्रीनगर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार के जम्मू एवं कश्मीर दौरे को देखते हुए घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के अचानक बंद होने के बाद उपभोक्ताओं ने सेवा प्रदाता कंपनियों के पास शिकायतें दर्ज कराईं

एक शीर्ष खुफिया एजेंसी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सुरक्षा दृष्टि से इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।

सूत्र के मुताबिक, “श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली खत्म होने तक इन सेवाओं पर रोक लगी रहेगी।”

वहीं, इस बीच राज्य में मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की वजह से निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद को श्रीनगर में हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने निर्दलीय विधायक को श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके से हिरासत में लिया और इस दौरान उन्होंने ‘मोदी वापस जाओ, वापस जाओ’ के नारे लगाए।

 

उत्तर प्रदेश

डीएम साहब को लगी प्यास, बिसलरी की जगह आ गई बिलसेरी, 3000 बोतल करवा दी नष्ट

Published

on

Loading

बागपत। बागपत से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। यहां कलेक्टर एक कार्यक्रम में बैठे थे, तभी उन्हे प्यास लगी। सामने पानी की बोतल देखते ही वो चौंक गए। नाम पढ़कर तुरंत फैक्ट्री पर रेड मारने के आदेश दे दिये।

दरअसल, बोतल पर ‘बिसलरी’ की बजाए ‘बिलसेरी’ लिखा था। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम और पुलिस गोदाम पहुंची तो वहां 3000 हजार पानी की बोतल बरामद हुईं, जिन्हें जेसीबी चलाकर नष्ट कराया गया. फर्जी ब्रांड के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

बागपत में खाद्य विभाग में शनिवार को हड़कंप मच गया। बागपत के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के टेबल पर नकली पानी की बोतल पहुंच गई। नकली पानी की बोतल पर जब जिलाधिकरी की नजर गई तो, वह हैरान रह गए। अधिकारियों को बुलाकर इसकी सूचना दी। जिसके बाद अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की और ‘बिसलेरी’ के मिलते जुलते नाम ‘बिलसेरी’ जैसी पानी की बोतल वाली दुकानों और गोदामों में छापेमारी की गई।

Continue Reading

Trending