Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने बिजली के संकट से किया इंकार,दी टाटा पावर्स को चेतावनी

Published

on

Loading

कोयले की भारी कमी की खबरों के एक दिन बाद नागरिकों में दहशत फैल गई। इसी के चलते केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बिजली के किसी भी संकट के अस्तित्व से इनकार किया।

सिंह ने बिजली संयंत्रों में कोयले की कमी को लेकर रविवार को अपने आवास पर बिजली मंत्रालय, बीएसईएस और टाटा पावर के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। मंत्री ने कहा कि ‘मैंने टाटा पावर को कार्रवाई की चेतावनी दी है, यदि वे ग्राहकों को बिजली की कमी के आधारहीन संदेश भेजते हैं।’

बता दें कि उन्होंने “गैर-जिम्मेदार व्यवहार के कृत्यों” के लिए राज्य द्वारा संचालित गेल पर भी निशाना साधा।
केंद्रीय मंत्री ने एएनआई के हवाले से कहा, ‘वास्तव में, न तो कोई संकट था और न ही कोई संकट है। यह अनावश्यक रूप से बनाई गई बातें है। मैंने टाटा पावर के सीईओ को कार्रवाई की चेतावनी दी है यदि वे ग्राहकों को आधारहीन एसएमएस भेजते हैं जो दहशत पैदा कर सकते हैं। गेल और टाटा पावर के संदेश गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के रूप में योग्य हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘गेल द्वारा बवाना गैस पावर प्लांट को सूचित करने के बाद घबराहट शुरू हो गई कि वह 2 दिनों के बाद गैस की आपूर्ति बंद कर देगा क्योंकि उनका अनुबंध समाप्त होने वाला था। मैंने आज की बैठक में भाग लेने वाले गेल के सीएमडी को आवश्यक आपूर्ति जारी रखने के लिए कहा है।’

कोयला मंत्रालय ने कहा कि ‘देश में बिजली संयंत्रों की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त कोयला उपलब्ध है और बिजली आपूर्ति में व्यवधान का कोई भी डर पूरी तरह से गलत है।’

प्रादेशिक

दिल्ली: बेटे ने मां, बाप और बहन की चाकू गोदकर की हत्या, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के नेबसराय इलाके में एक बेटे ने अपने पिता, मां और बहन की चाकू से गोंद बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों की शिनाख्‍त राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता (23) के रूप में हुई है। बेटे ने इस वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि उसे लगने लगा था कि मां-बाप बहन से ही ज्यादा प्‍यार करते हैं। उसे इस बात का भी शक था कि वो सारी प्रॉपर्टी बहन को दे देंगे। इसलिए मां-बाप के सालगिरह के दिन उसने हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्टों के अनुसार अर्जुन ने पुलिस को बताया कि उसे बॉक्सिंग करना पसंद था। लेकिन पिता पढ़ाई नहीं करने को लेकर टोकते रहते थे। हाल ही में सबके सामने उसकी पिटाई भी कर दी थी। उसे यह भी लगता था कि मां-बाप उसकी बहन कविता को अधिक प्यार करते हैं। उसे लगता था कि वे सारी संपत्ति भी उसकी बहन के नाम कर देंगे। इसी नफरत में उसने तीनों की हत्या करने का प्लान बनाया। उसने जिस धारदार चाकू से तीनों हत्या की वह उसके पिता की ही थी। इसे अर्जुन ने छिपाकर रखा था। वह काफी समय से हत्या की प्लानिंग कर रहा था। 4 दिसंबर को उसके माता-पिता की शादी की 27वीं सालगिरह थी, इसलिए हत्या के लिए यही दिन चुना।

अपनी प्लानिंग के अनुसार 4 दिसंबर को उसने एक-एक कर तीनों की हत्या कर दी। सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर सो रही बहन का गला रेता। फिर ऊपर की मंजिल पर सो रहे पिता का गला काटा। उनके सिर पर भी चाकू से वार किए। उसकी मां बाथरूम में थी। जैसे ही वह बाहर निकली उनके गले पर भी चाकू से वार कर दिया। तीनों हत्या करने के बाद वह आराम से टहलने निकल गया। फिर एक घंटे बाद लौटकर घटना को अलग रंग देने में जुट गया।

पड़ोसियों को चीख नहीं सुनाई दे इसलिए उसने सबके गले पर झटके से वार किया। खून रोकने के लिए गर्दन पर चाकू मारते ही वह कपड़े से दबा देता था। उल्लेखनीय है कि राजेश के गले में चुन्नी लिपटी हुई थी, जबकि कोमल और कविता का शव कंबल से ढका हुआ मिला था। राजेश कुमार सेना में तैनाती के दौरान एनएसजी कमांडो भी रहे। करीब सात साल पहले वह रिटायर्ड हुए थे। फिलहाल सैनिक फार्म में एक उद्योगपति के पीएसओ थे। उनकी बेटी कविता जूडो में ब्लैक बेल्ट थी।

 

 

Continue Reading

Trending