Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

केट ने रद्द की आइबिजा यात्रा

Published

on

Loading

सुपर मॉडल केट मॉस के अलग रह रहे पति जेमी हिंस को विक्टोरिया सीक्रेट की मॉडल जेसिका स्टैम के साथ देखे जाने के बाद उन्होंने इस सप्ताह अपनी इबिसा की यात्रा रद्द कर दी। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, 41 वर्षीया केट को इस सप्ताह गायिका रीटा ओरा और टीवी प्रस्तोता निक ग्रिमशॉ के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन उन्हें इस बात की चिंता खाए जा रही थी कि वहां सब लोगों की आंखे उन पर ही लगी रहेंगी। इसलिए उन्होंने अपनी बेटी लायला और ब्वॉयफ्रेंड जेफरसन हैक के साथ इटली जाने का फैसला किया।

समाचार पत्र ‘द सन’ को एक सूत्र ने बताया, “यदि वह परेशान दिखीं, तो सब सोचेंगे कि यह जेमी की वजह से है।

हालांकि रीटा ने उन्हें इबिसा चलने के लिए मनाने की बहुत कोशिशें की थीं और यह भी कहा था कि वह बेहतर महसूस करेंगी, लेकिन केट ने अपना फैसला नहीं बदला।

मनोरंजन

हैप्पी बर्थडे रेखा : बॉलिवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा आज मना रही है अपना 70वां जन्मदिन, जानें कुछ अनसुने किस्से

Published

on

By

Loading

मुंबई। बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा अपनी खूबसूरत अदाओं, फिटनेस और मेकअप के लिए जानी जाती हैं। आज 10 अक्टूबर को रेखा 70 साल की हो गई है। आज भले ही फिल्मों से दूर हैं। मगर, फैंस उनकी एक झलक पाने का आज भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। उन्होंने अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें उनके अभिनय के लिए ‘एवर ग्रीन’ एक्ट्रेस भी कहा जाता है।

किसके नाम का लगाती है सिंदूर

एक तरफ ये भी कहा जाता है कि रेखा, संजय दत्त से बेइंताह प्यार करती है करने लगी थीं। ऐसा भी कहा जाता है कि दोनों ने शादी कर ली थी। रेखा अपनी मांग में जो सिंदूर लगाती हैं वो संजय के नाम का ही है। ऐसा भी कहा जाता है कि रेखा की शादी मुकेश अग्रवाल से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद उनका निधन हो गया था।

मीडिया खबरों के अनुसार एक बार रेखा ने बताया था, कि वह किसी शख्स के नाम का सिंदूर अपनी मांग में नहीं भरती हैं, बल्कि ये एक फैशन के रूप में उसे लगाती हैं।उन्हें सिंदूर लगाना अच्छा लगता है साथ ही ये उनके मेकअप को भी सूट करता है, हालांकि इसे लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है।

Continue Reading

Trending