Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

कोलकाता में बिग बी से मिलने की उम्मीद : निकी

Published

on

Loading

 भारतीय फिल्मों की मुरीद ईरान की फिल्मकार निकी करीमी ने बुधवार को आशा जताई कि वह कोलकाता में कहीं न कहीं महानायक अमिताभ बच्चन से टकरा ही जाएंगी। निकी सोमवार से शुरू हुए 20वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव (केआईएफएफ) में प्रतिभाग कर रही हैं।

अमिताभ की फिल्म ‘अमर, अकबर एंथनी’ को अपनी पसंदीदा फिल्मों में से एक बताने वाली अभिनेत्री-फिल्म निर्देशक निकी को केआईएफएफ के उद्घाटन समारोह में महानायक से न मिल पाने का मलाल है। निकी ने कहा, “मुझे पता चला कि अमिताभ बच्चन यहां उद्घाटन समारोह में आए थे, लेकिन मुझे हैरानी है कि मैं उनसे क्यों नहीं मिली? क्या वह अभी भी शहर में हैं? मैं उनसे मुलाकात करना चाहूंगी।” बिग बी अपनी आगामी फिल्म ‘पीकू’ की शूटिंग के लिए कोलकाता में हैं। सोमवार को उन्होंने और उनके परिवार ने केआईएफएफ का उद्घाटन किया।

Those early submission rounds were unnerving the rejections help me with my homework coming fast and furious, and very impersonal

मनोरंजन

गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन

Published

on

By

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।

गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय

टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।

Continue Reading

Trending