खेल-कूद
क्राइस्टचर्च टेस्ट : बांग्लादेश की पहली पारी 289 पर सिमटी
क्राइस्टचर्च | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टिम साउथी (5/94) और ट्रेंट बाउल्ट (4/87) की शानदार गेंदबाजी के दम पर क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को बांग्लादेश की पहली पारी 289 रनों पर समेट दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम का अंतिम विकेट 289 के स्कोर पर गिरा और इसके साथ ही दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी गई।
बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार ने सबसे अधिक 86 रन बनाए। इसके अलावा शाकिब अल हसन ने 59 और नुरुल हसन ने 47 रनों का योगदान दिया।
बांग्लादेश के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने कप्तान तमीम इकबाल (5) और महमुदुल्ला (19) के रूप में 38 के कुल योग पर अपने दो विकेट गंवाए। इसके बाद सौम्य और शाकिब ने तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को 165 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर ट्रेंट ने सौम्य को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। सौम्य ने अपनी पारी में खेली गई 104 गेंदों में 11 चौके लगाए।
सौम्य के आउट होने के बाद शाकिब का साथ देने आए सब्बीर रहमान सात रन बनाकर ट्रेंट की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 179 के कुल योग पर साउथी ने शाकिब का विकेट गिराकर बांग्लादेश की टीम को एक और झटका दिया।
शाकिब के बाद टीम की पारी संभालने आए नजमुल हुसैन शंतो (18) और नुरुल ने छठे विकेट के लिए 53 रनों की संयम भरी साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। साउथी ने 232 के कुल योग पर शंतो का विकेट गिराया।
शंतो के आउट होने के बाद नुरुल का साथ देने आए मेहदी हसन मिराज (10) को मिशेल वागनर ने ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिकने दिया और पगबाधा आउट कर टीम का सातवां विकेट गिराया। इसके बाद आए तस्किन अहमद केवल आठ रन बनाकर आउट हो गए। 273 के कुल योग पर ट्रेंट ने नुरुल को भी आउट कर पवेलियन भेजा।
बांग्लादेश की टीम का अंतिम विकेट 84.3 ओवर में कमरुल इस्लाम राबी (2) के रूप में गिरा और इसके साथ ही दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा भी कर दी गई।
न्यूजीलैंड के लिए साउथी ने पांच, जबकि ट्रेंट ने चार विकेट चटकाए, वहीं वागनेर को एक सफलता हासिल हुई।
दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे है।
खेल-कूद
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का समन
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उन्हें समन भेजा गया है। इस समय के साथ ही उन्हें तलब होने को भी कहा गया है।
मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
मोहम्मद अजहरुद्दीन को जारी किया गया यह पहला समन है, जिसके तहत उन्हें केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होना है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के लिए डीजल जनरेटर, फायर ब्रिगेड सिस्टम और कैनोपी के खरीद के लिए अलॉट किए गए 20 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी से जुड़ा हुआ है। इसी मामले में ईडी जांच कर रही है और मोहम्मद अजहरुद्दीन को आज पूछताछ के लिए बुलाया है।
पिछले साल की थी छापेमारी
बता दें कि पिछले साल केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तेलंगाना के 9 जगहों पर छापेमारी की थी, इसमें एचसीए के पूर्व पदाधिकारियों गद्दाम विनोद, शिवलाल यादव और अरशद आयूब के घर भी शामिल थे। इस छापेमारी में ईडी के हाथ कई जरूर डाक्यूमेंट लगे थे।
जानकारी के मुताबिक, ईडी की जांच हैदराबाद की एसीबी द्वारा दर्ज की गई तीन एफआईआर पर बेस्ड है, जिसमें खरीद प्रक्रियाओं में गंभीर अनियमितताओं, कार्यों में देरी और एचसीए को हुए नुकसान का जिक्र है। चार्जशीट में यह भी बताया गया कि एससीए के पदाधिकारियों ने निजी पार्टियों के साथ मिलकर बढ़ी हुई दरों पर टेंडर दिए, काम पूरा हुए बिना अग्रिम भुगतान किया। साथ ही बड़े मूल्य के नकद लेनदेन में भी लगे रहे।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
इन आयुर्वेदिक उपायों से बिना एक्सरसाइज भी कम कर सकते हैं वजन
-
ऑफ़बीट2 days ago
Gandhi Jayanti 2024 : भारतीय नोटों पर कैसे छपी गांधी जी की तस्वीरें किसने और कब खींची थी फोटो, जाने कुछ अनसुने किस्से
-
आध्यात्म23 hours ago
नवरात्रि में करें इस मंत्र का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम को मिली पैरोल
-
ऑफ़बीट3 days ago
UPI ने बनाया नया रिकार्ड, सितंबर में लोगों ने कर डाले 20 लाख करोड़ से अधिक के लेनदेन
-
नेशनल3 days ago
सुप्रीम कोर्ट ने मजदूर के बेटे को दिलाया IIT में एडमिशन, कहा- प्रतिभाशाली छात्र को मझधार में नहीं छोड़ सकते
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
थाईलैंड में दर्दनाक हादसा, स्कूली बस में आग से 25 बच्चों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
वाराणसी में साईं बाबा की प्रतिमा को लेकर विवाद, सभी मंदिरों से हटाई जाएंगी मूर्तियां