Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

क्वार्टर फाइनल के लिए कर्नाटक रणजी टीम से बाहर हुए रॉबिन उथप्पा

Published

on

क्वार्टर फाइनल, कर्नाटक, रणजी टीम, रॉबिन उथप्पा

Loading

 

क्वार्टर फाइनल, कर्नाटक, रणजी टीम, रॉबिन उथप्पाबेंगलुरू, रॉबिन उथप्पा तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के लिए कर्नाटक की 16 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे उथप्पा को चयनकर्ताओं ने टीम से बाहर रखने का फैसला लिया है। दोनों टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच 23 दिसंबर को विशाखापट्नम में शुरू होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा लोकेश राहुल और करुण नायर के साथ मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है। यह तीनों सीधे विशाखापट्नम में टीम के साथ जुड़ेंगे।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) की चयन समिति के अध्यक्ष आर. सुधाकर राव ने कहा, “तीन बल्लेबाजों की वापसी के बाद टीम का चयन करना काफी मुश्किल था। हमने रॉबिन को आराम देने का फैसला किया है क्योंकि हम उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं कर सकते।”

उन्होंने कहा, “नए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और उनको बाहर करना सही नहीं होगा। हमने यह फैसला कर्नाटक के भविष्य को देखकर लिया है।”

उल्लेखनीय है कि राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में 199 और करुण नायर ने नाबाद 303 रनों की पारी खेली है।

खेल-कूद

रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर मिले बचपन के दो दोस्त

Published

on

Loading

मुंबई। मुंबई में तीन दिसंबर को रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर उनके बचपन के 2 अहम शिष्य भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और जिगरी दोस्त सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली शामिल हुए। सचिन और कांबली को काफी लंबे समय के बाद एक साथ देखा गया। सचिन और कांबली ने क्रिकेट के शुरुआती गुण रमाकांत आचरेकर के मार्गदर्शन में हासिल किया था। वहीं से दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती भी हो गई थी।

कांबली ने पकड़ लिया था सचिन का हाथ

रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर सचिन और कांबली की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें जब सचिन खुद कांबली के पास जाकर उनसे मिले तो कांबली ने उनका हाथ पकड़ लिया। सचिन को अपने पास देख कांबली भी थोड़ी देर के लिए हैरान रह गए वहीं इस दौरान कांबली काफी इमोशनल भी हो गए थे। बाद में उन्होंने सचिन का हाथ तो छोड़ दिया लेकिन वह उन्हें जाते हुए काफी गौर से देख रहे थे।

Continue Reading

Trending