Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

गाए गीतों की गिनती भूल चुके बालासुब्रमण्यम

Published

on

Loading

गाए गीतों की गिनती भूल चुके बालासुब्रमण्यम

पणजी | गिनीज बुक में लगभग 40,000 गीत गाने का रिकार्ड दर्ज करा चुके प्रख्यात पाश्र्वगायक एस.पी. बालासुब्रमण्यम ने बताया कि वह अपने गाए गीतों की गिनती भूल चुके हैं। उन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों के गाने को अपनी आवाज दी है। उन्होंने यह बात 47वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के उद्घाटन समारोह में संवाददाताओं से कही।

पद्मभूषण से सम्मानित बालासुब्रमण्यम ने कहा कि वह गायक के रूप में अपनी सफलता का श्रेय अपने साथी गीतकारों, संगीत निर्देशकों और अन्य सहयोगियों के देते हैं।

बालासुब्रमण्यम से गीतों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मुझे यह ठीक से नहीं पता। यह 40,000 से ज्यादा नहीं है। इसकी संख्या 35,000 और 40,000 के बीच है।”

बालासुब्रमण्यम को इस साल इफ्फी में एक बड़ी भारतीय फिल्मी हस्ती मानते हुए शताब्दी पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

प्रादेशिक

लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का नाम, मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Published

on

Loading

मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके घर के बाहर बैरिकेड्स लगे हैं। किसी भी गाड़ी को सलमान के घर के बाहर या आसपास रुकने नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा सलमान के घर के बाहर उनके पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स भी तैनात हैं।

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी का नाम भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले एक आपराधिक गिरोह से धमकी मिली है। पुलिस को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली, वैसे ही मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

मुनव्वर ने कई शो में हिंदी देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया था जिस वजह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग उनसे खुश नहीं है। यही वजह है कि सितंबर में मुनव्वर को दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होना था। उसी दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मुनव्वर फारुकी पर हमला होने के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली। इस सूचना के बाद मुनव्वर को इवेंट से हटा लिया गया था और वह पुलिस सुरक्षा में मुंबई लौट आए थे। ऐसे में अब एक बार फिर मिली धमकी ने स्टैंडअप कॉमेडियन की मुश्किलें बढ़ा दी है।

Continue Reading

Trending