खेल-कूद
गोरखपुर में बच्चों की मौत पर सहवाग के ट्वीट पर लोगों ने निकाली भड़ास
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते मासूम बच्चों की मौत पर हाहाकार मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते पिछले 5 दिनों में 63 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस ह्रदय विदारक घटना पर हर कोई अपना दुःख जता रहा है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट करके मासूम बच्चों की मौत पर दुःख जताया है।
सहवाग ने ट्वीट किया, ‘गोरखपुर में मासूमों की मौत की खबर से बहुत दुख हुआ। अब तक इंसेफेलाइटिस की वजह से 50 हजार से अधिक मौत हो चुकी है।
अभी तक हम इस बीमारी से मासूमों को बचाने की तरीका नहीं ढूंढ़ पाए।” सहवाग ने इसके बाद एक और ट्वीट किया,” इंसेफेलाइटिस का पहला मामला 1978 में सामने आया था, इसी साल मेरा जन्म हुआ था। मासूमों की जिंदगी बचाने के लिए हम अभी तक इस बीमारी की जड़ नहीं खोज़ पाए हैं। यह दिल तोड़ने वाले बता है।”
हालांकि सहवाग के इस ट्वीट के बाद लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। लोगों का कहना है कि सहवाग ने अपने ट्वीट में एक बार भी यूपी में सत्तासीन बीजेपी सरकार का नाम नहीं लिया। एक ट्विटर यूजर ने लिखा,” मौत बीमारी से नहीं बल्कि आक्सीजन की कमी के चलते हुई है।
कम से कम ट्वीट में एक बार तो बीजेपी का नाम ले लेते। वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा, शर्म करो सहवाग। अपको हर चीज में षडयंत्र दिखाई देता है। अगर गैर बीजेपी सरकार में कुछ होता है तो आप बहुत जल्द ट्वीट करते हैं लेकिन इस बार आपने ट्वीट में एक बार भी बीजेपी का नाम नहीं लिया।
खेल-कूद
भारत ने जीता अपना पहला टी20 मैच, हार्दिक पंड्या ने लगाया विजयी छक्का
ग्वालियर। भारत-बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 128 रन का टारगेट मिला। इसके बाद भारत ने 11.5 ओवर में 3 विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के लिए विजयी छक्का इस मैच में हार्दिक पंड्या ने लगाया।
भारत के लिए अभिषेक और संजू ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अभिषेक शर्मा अपनी गलती की वजह से 16 रन बनाकर रन आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार ने 3 छक्के और 2 चौकों के साथ 14 गेंदों पर 29 रन बनाए और आउट हो गए। संज सैमसन ने 19 गेंदों पर 29 रन बनाए और कैच आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक ने नाबाद 39 रन जबकि नितीश रेड्डी ने नाबाद 16 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जेकर अली, मेंहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।
-
आध्यात्म2 days ago
नवरात्रि के चौथे दिन होती है मां कुष्मांडा की आराधना, भक्तों के सभी कष्ट हरती हैं मां
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस, करीब 30 हजार लोगों के साथ हुई थी ठगी
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 की लिस्ट फाइनल, 6 अक्टूबर से शुरू होगा शो
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने यमन में हूती विद्रोहियों के 15 ठिकानों पर किया हमला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बदायूं के इस गांव में आजादी के बाद भी नहीं मिली रोड की सुविधा, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण
-
खेल-कूद3 days ago
6 अक्टूबर को पहले टी 20 में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, ऐसी है भारतीय टीम
-
खेल-कूद3 days ago
भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टी 20 मैचों के विरोध में उतरा बजरंग दल, कहा- रद्द हो सीरीज
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बरेली में महिला 16 साल से खा रही थी अपने बाल, मानसिक बीमारी ट्राईकोलोटो मेनिया से ग्रसित