Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

गोलमाल अगेन : लॉजिक नहीं बस इंटरटेनमेंट, इंटरटेनमेंट और इंटरटेनमेंट

Published

on

Loading

सात साल के लम्बे अंतराल के बाद निर्देशक रोहित शेट्टी और अभिनेता अजय देवगन की जोड़ी अपने सबसे सफल फ्रेंचाइजी ‘गोलमाल अगेन’ के साथ वापसी की है। इस बार रोहित ने कॉमेडी के साथ साथ हॉरर जॉनर को भी कहानी में जोड़ा है।

फिल्म की खूबियों की अगर बात करें तो अपनी पहचान के मुताबिक इस फिल्म में कॉमेडी का बेहतरीन तडक़ा है। खास बात यह है कि कई दृश्य देखने में सीरियस लगते हैं मगर ये सीन खूब हंसाते हैं। कॉमेडी में हॉरर का बेहतरीन तडक़ा है।

यह पांच मित्रों की कहानी है गोपाल (अजय देवगन) लक्ष्मण नंबर वन (श्रेयस तलपड़े) लक्ष्मण नंबर दो (कुणाल खेमू) माधव (अरशद वारसी) और लकी( (तुषार कपूर) की। बचपन में अनाथ आश्रम में पले-बढ़े यह पांचों मित्र अनाथ आश्रम के संस्थापक की मृत्यु के बाद वहां पर पहुंचते हैं। इसमें गोपाल और लक्ष्मण एक गैंग में है तो दूसरे गैंग में है माधव लक्ष्मण और लकी!

यहां पर उनकी मुलाकात एना से होती है, जो एक लाइब्रेरियन होने के साथ साथ आत्माओं के लिए माध्यम भी है। परिस्थितिवश इन पांचों को एक साथ एक घर में रहना पड़ता है। इसके बाद क्या-क्या मुसीबतों का सामना उन्हें करना पड़ता है? इसे बहुत ही मनोरंजक रूप से कहानी में पिरोया गया है।

फिल्म की कमियों की अगर बात करें तो कुछ दृश्य और कुछ चुटकुले सुने हुए से लगते हैं। यह दोहराव थोड़ा खटकता है लेकिन उन्हें सुनकर भी हंसी छूट जाती है। इसलिए फिल्म के लॉजिक पर न जाओ क्योंकि कुछ चीजों में लॉजिक नहीं, मैजिक होता है।

मनोरंजन

सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस

Published

on

Loading

पंजाब। नवजोत सिंह सिद्धू अब अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के कैंसर के इलाज को लेकर विवादों में घिर गए हैं। पिछले दिनों नवजोत सिंह सिद्धू ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के कैंसर इलाज को लेकर कुछ घरेलू नुस्खे शेयर किए थे।

नवजोत कौर सिद्धू के कैंसर को ठीक करने वाले घरेलू उपायों के दावों को लेकर अब नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी मुश्किल में आ गए हैं। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा गया है।
इस नोटिस में नवजोत सिंह सिद्धू के कैंसर के इलाज में घरेलू नुस्खों के योगदान के दावों पर 40 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने शेयर किया था पत्नी का डाइट प्लान

दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को एक डाइट प्लान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इसमें उन्होंने दावा किया कि इस डाइट प्लान का उनकी पत्नी के कैंसर के इलाज में काफी बड़ी भूमिका रही। हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में अपनी पत्नी के इलाज में सर्जरी, कीमोथेरेपी, हार्मोनल और टारगेटेड थेरेपी का भी जिक्र किया था। सिद्धी ने इलाज के साथ पत्नी की डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव की जानकारी दी थी। लेकिन, छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी का मानना है कि नवजोत सिंह सिद्धू के दावे से लोग एलोपैथी को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं।

माफी मांगें सिद्धू

छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू के दावे झूठे हैं और उनकी वजह से लोग एलोपैथी को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं। कई ऐसे कैंसर के मरीज हैं जो दवा नहीं लेना चाहते, इसके चलते उनकी जान को खतरा बढ़ गया है। जारी नोटिस में गया गया है कि अगर नवजोत कौर सिद्धू दावे के सबूत पेश नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

Continue Reading

Trending