Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

चीन ओपन : क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सायना, कश्यप, श्रीकांत

Published

on

Loading

फूजू (चीन)| भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को सात लाख डॉलर इनामी राशि वाले चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के दूसरे दौर के मैच में जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सायना के अलावा शीर्ष भारतीय पुरुष खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप और किदांबी श्रीकांत भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे।

पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना ने हैक्सिया ओलम्पिक स्पोर्ट सेंटर में हुए मुकाबले में चीन की क्विन जिनपिंग को 21-18, 21-18 से हराया। सायना को हालांकि जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। सायना ने पहले गेम में धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत करते हुए 0-4 की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन जिनपिंग ने वापसी करते हुए स्कोर 7-7 से बराबर कर लिया।

इसके बाद सायना ने संघर्ष करते हुए गेम को अपने नियंत्रण में ले लिया और जिनपिंग के कड़े संघर्ष के बावजूद वह पहला गेम जीतने में सफल रहीं। दूसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला। एक समय सायना दूसरे गेम में 12-16 से पिछड़ रही थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की और गेम जीतने के साथ मैच अपने नाम कर लिया।

सायना अब क्वार्टर फाइनल में विश्व जूनियर चैम्पियनशिप-2010 की कांस्य पदक विजेता चीन की सूओ डी से भिड़ेंगी। पुरुष एकल वर्ग में उधर राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन कश्यप ने चीन के ज्यू सोंग को तीन गेम तक खिंचे मैच में 11-21, 21-11, 21-13 से हराया। कश्यप को जीत हासिल करने में 54 मिनट लगे। कश्यप अब अगले दौर में जर्मनी के 25वीं विश्व वरीयता प्राप्त मार्क ज्वेबलर का सामना करेंगे। श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग में ही चीन के गाओ हुआन को एक घंटा 18 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में 21-17, 19-21, 21-14 से हराया।

What are the disadvantages of https://essayclick.net/ living near water

खेल-कूद

रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर मिले बचपन के दो दोस्त

Published

on

Loading

मुंबई। मुंबई में तीन दिसंबर को रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर उनके बचपन के 2 अहम शिष्य भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और जिगरी दोस्त सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली शामिल हुए। सचिन और कांबली को काफी लंबे समय के बाद एक साथ देखा गया। सचिन और कांबली ने क्रिकेट के शुरुआती गुण रमाकांत आचरेकर के मार्गदर्शन में हासिल किया था। वहीं से दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती भी हो गई थी।

कांबली ने पकड़ लिया था सचिन का हाथ

रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर सचिन और कांबली की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें जब सचिन खुद कांबली के पास जाकर उनसे मिले तो कांबली ने उनका हाथ पकड़ लिया। सचिन को अपने पास देख कांबली भी थोड़ी देर के लिए हैरान रह गए वहीं इस दौरान कांबली काफी इमोशनल भी हो गए थे। बाद में उन्होंने सचिन का हाथ तो छोड़ दिया लेकिन वह उन्हें जाते हुए काफी गौर से देख रहे थे।

Continue Reading

Trending