Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017:  इंग्‍लैंड का न्यूजीलैंड को 311 रन का लक्ष्‍य

Published

on

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, सेमीफाइनल

Loading

चैम्पियंस ट्रॉफी के छठे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड ग्रुप-ए में टॉप पोजिशन पर है और अगर वह ये मैच जीतती है तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। इंग्लैंड की टीम 49.3 ओवर में 310 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 311 रन बनाने होंगे।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, सेमीफाइनल

वहीं, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारिश के चलते मैच रद्द हो गया था। इंग्लैंड ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया जबकि न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा।

इंग्लैंड में चोटिल क्रिस वोक्स की जगह आदिल राशिद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। न्यूजीलैंड की टीम में कोई परिवर्तन नहीं है। टॉस के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि वो भी पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करते।

लंदन हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

लंदन में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच सातवें ओवर का मैच चल रहा था, जब अंपायरों ने मैच को बीच में रोककर सभी से एक मिनट का मौन रखकर लंदन हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने को कहा।

दोनों टीमों के खिलाड़ियों सहित स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने अपनी सीटों से खड़े होकर एक मिनट का मौन रख घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।  पिछले सप्ताह शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर आतंकवादी हमले हुए थे, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हो गए। इसमें एक हमला लंदन ब्रिज पर हुआ, जहां एक वैन ने कई लोगों को कुचल दिया।

किस टीम में कौन–कौन हैं–

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, ल्यूक रौंची (विकेटकीपर), रॉस टेलर, नील ब्रूम, जेम्स नीशम, कोरी एंडरसन, मिशेल सेंटनर, एडम मिलने, टिम साउदी और ट्रैंट बाउल्ट।

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, आदिल राशिद, लियाम प्लंकट, मार्क वुड और जैक बाल।

 

खेल-कूद

आईपीएल 2025 : ऑक्शन की तारीख का एलान, 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर

Published

on

Loading

सऊदी अरब । आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. बीसीसीआई ने एलान करते हुए बताया कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत दिलचस्प होगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली लगेगी.

1500 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर

ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. इन खिलाड़ियों में सिर्फ 204 की बोली लगेगी क्योंकि सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 204 ही स्लॉट्स ही खाली हैं. एक टीम ज्यादा से ज्यादा स्कॉड में 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.BCCI ने बताया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने IPL 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है। इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, लिस्ट में एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दूसरी तरफ टेस्ट फॉर्मेट पर दिलीप वेंगसरकर की ओर से बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को बदलने की मांग की।

 

Continue Reading

Trending