प्रादेशिक
छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में जवान शहीद, 2 घायल
रायपुर | छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार सुबह नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम विस्फोट में सीएएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए। शहीद जवान का नाम कांस्टेबल सुमन तिर्की (पिता विष्णु तिर्की, जशपुर के सरायपाली बागीचा निवासी) बताया गया है। विस्फोट के बाद नक्सलियों ने फायरिंग भी की, जिसका पुलिस बल ने मुंह तोड़ जवाब दिया। घायल जवानों के नाम कांस्टेबल सुलेमान खाका (पिता सप्रिया खाका, जशपुर के करंजीटोली निवासी) और कांस्टेबल आनंद मिंज (जशपुर निवासी) हैं। घायल जवानों को जगदलपुर भेजा जा रहा है
वारदात की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी डी. श्रवण कुमार ने बताया कि घायलों को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से मेडिकल कालेज जगदलपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, क्रिस्टारम थाना क्षेत्र के धर्मापेंटा गांव में पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसकी सुरक्षा लिए पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। शुक्रवार सुबह थाने से डीएफ एवं सीएएफ की संयुक्त आरओपी पार्टी कार्यस्थल की ओर रवाना हुई थी।
कार्यस्थल से चंद फासले पूर्व ही नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाए जाने के इरादे से बिछाए गए, प्रेशर बम में पैर पड़ते ही जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें सीएएफ के दो जवान अजयमन खाखा एवं सुमन तिर्की गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट बाद जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर निशाना साधते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मौजूदा पुलिस बल ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलियां दागीं। लगभग एक घंटे तक हुयी मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वे घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। घायल तिर्की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल10 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल16 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश12 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद16 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा