Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

जीएमआर राजामुंदरी एनर्जी का संचालन शुरू

Published

on

Loading

हैदराबाद| जीएमआर एनर्जी लिमिटेड की सहायक कंपनी जीएमआर राजामुंदरी एनर्जी लिमिटेड (जीआरईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसने आंध्र प्रदेश के राजामुंदरी में स्थित गैस आधारित 384 मेगावाट के अपने दो बिजली संयंत्रों का वाणिज्यिक संचालन शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ई-बिड आरएलएनजी योजना के तहत गैस आपूर्ति शुरू होने के बाद संयंत्र का वाणिज्यिक संचालन शुरू हो गया है।

बयान में कहा गया है, “योजना के मुताबिक सरकार पॉवर सेक्टर डेवलपमेंट फंड से प्रति यूनिट 1.44 रुपये की दर से बिजली वितरण कंपनियों को सब्सिडी देगी।”

बयान में कहा गया है कि अभी संयंत्र में 384 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा, जिसकी आपूर्ति आंध्र प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियों को की जाएगी।

जीआरईएल के प्रवक्ता ने कहा कि ई-बिड आरएलएनजी योजना के तहत गैस आपूर्ति से बिजली दर ठीक करने में मदद मिलेगी और इससे राज्य में बिजली आपूर्ति की स्थिति ठीक होगी।

 

Continue Reading

बिजनेस

फिनटेक फर्म भारतपे और अशनीर ग्रोवर के बीच विवाद खत्म, दोनों पक्षों में हुआ समझौता

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। फिनटेक फर्म भारतपे और उसके पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर के बीच समझौता हो गया है। इस समझौते के साथ ही दोनों के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद भी खत्म हो गया है। फिनटेक कंपनी भारतपे ने सोमवार को कहा कि उसके पूर्व सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर किसी भी रूप में कंपनी से नहीं जुड़ेंगे और न ही उनके पास कंपनी के कोई शेयर होंगे। भारतपे ने बयान में कहा कि भारतपे ने अपने पूर्व सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर के साथ एक निश्चित समझौता किया है। यानी कुल मिलाकर अब विवाद पर पूर्ण विराम लग गया है.

बता दें कि विवादों के चलते मार्च 2022 में अशनीर को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से निकाल दिया गया था। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दायर कानूनी मामलों को वापस लेने का फैसला लिया है। भारतपे ने इस मामले में एक बयान जारी किया है. कंपनी ने बयान में लिखा- भारतपे का फोकस, प्रॉफिट के साथ ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने पर रहेगा. हमारी तरफ से अशनीर ग्रोवर को शुभकामनाएं।

 

क्या बोले अशनीर ग्रोवर?

मैं भारतपे के साथ एक निर्णायक समझौते पर पहुंच गया हूं। मैं प्रबंधन और बोर्ड पर अपना भरोसा रखता हूं, जो भारतपे को सही दिशा में आगे ले जाने के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं। मैं कंपनी के विकास के साथ लगातार जुड़ा हुआ हूं। मैं अब किसी भी पद पर भारतपे से नहीं जुड़ा रहूंगा, न ही कैपिटल टेबल का हिस्सा बनूंगा। मेरे शेष शेयरों का प्रबंधन मेरे फैमिली ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। दोनों पक्षों ने दायर मामलों को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। मुझे उम्मीद है कि भारतपे अपने सभी हितधारकों के लाभ के लिए आगे बढ़ता रहेगा और सफल होता रहेगा।

Continue Reading
उत्तर प्रदेश37 mins ago

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कछवा थाना क्षेत्र के कटका पडाव के पास ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत 10 मजदूरों की मौत 3 घायल

नेशनल58 mins ago

राजधानी दिल्ली में पकड़े गए 5600 करोड़ के ड्रग्स, दाउद गिरोह से भी खंगाले जा रहे हैं लिंक

अन्तर्राष्ट्रीय18 hours ago

इजरायल सेना की एक और बड़ी सफलता, हमास सरकार के प्रमुख नेता रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया

उत्तर प्रदेश19 hours ago

मैनपुरी में नाभि चूसकर पथरी निकालता था बाबा, दर्जनों लोग आते हैं इलाज कराने

प्रादेशिक19 hours ago

फिर मुसीबत में एल्विश यादव, HIBOX APP नामक कंपनी ने किया करोड़ों का फ्रॉड, यूट्यूबर ने किया था प्रमोट

Trending