मनीला। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से दो गैंग लगातार खबरों में बने हुए हैं। एक, बिश्नोई गैंग, जिसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का जिम्मा लिया था और दूसरा, बंबिहा गैंग जिसे देविंदर बंबिहा ने बनाया था।
बंबिहा और गोल्डी बराड़ गैंग के बीच लम्बे समय से दुश्मनी चल रही है। दोनों ही गैंग के कई लोग इस दुश्मनी का शिकार बन चुके हैं। इसी के चलते बंबिहा गैंग के एक गैंगस्टर मंदीप की की फिलीपींस में हत्या कर दी गई है। इस हत्या की ज़िम्मेदारी गोल्डी बराड़ गैंग ने ली है।
इस बीच सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल फरार शूटर दीपक मुंडी का एक ऑडियो सामने आया है। दीपक मुंडी लॉरेंस और बराड़ गैंग का शूटर है, जिसे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा की पुलिस तलाश रही है। सिद्धू मुसावाला पर गोली चलाने वाले इस शूटर पर पुलिस ने इनाम भी रखा है।
ऑडियो क्लिप में शूटर दीपक मुंडी कह रहा है- “राम राम भाई सबने… जय बलकारी…(ये बिश्नोई गैंग का साइन है) दीपक मुंडी बोल रहा हूं ठीक है. ये जो मंदीप को मारा है फिलीपींस में, वो अपने भाई गोल्डी बराड़ ने मरवाया है। ये जो मन्नू और रूपा भाई का फेक एनकाउंटर करा है न, इसका बहुत जल्द बदला लिया जाएगा। इसका बदला ऐसा लिया जाएगा कि वो इतिहास के पन्ने में दर्ज हो जाएगा। जो हाल मूसावाला का हुआ, वही हाल इन सबका होगा।”