संतकबीरनगर। उप्र के संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 साल की बच्ची से दो युवकों ने कई बार गैंगरेप किया। गर्भ ठहरने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो लोकलाज के डर से गर्भपात करा दिया। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो बुधवार को एसपी से गुहार लगाई। उनके निर्देश पर देर रात आरोपितों के विरुद्ध गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाली मासूम के साथ दो युवक करते थे रेप
प्राप्त समाचार के अनुसार बच्ची गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार की छात्रा है। कुछ माह पूर्व स्कूल जाते समय रास्ते में मनोज (21 ) और गोपाल (19) नाम के गांव के ही दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। फिर उसे डराया- धमकाया, लिहाजा बच्ची ने घर पर कुछ नहीं बताया।
पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया कि इसके बाद आरोपी लगातार उसकी बेटी से गैंगरेप करते रहे। इस बीच वह गर्भवती हो गई। तब परिजनों को पता चला। लोकलाज के चलते उन्होंने बेटी का गर्भपात करा दिया। आरोपितों से इस बारे में जब पूछा तो गाली देते हुए वे विवाद पर अमादा हो गए।
पीडिता की बाईट
परिजनों ने गर्भपात करा दी तहरीर, एसपी के निर्देश पर केस दर्ज
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि उन्होंने थाने में तहरीर, मगर चार दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद बीते बुधवार को एसपी से न्याय की गुहार लगाई। उनके निर्देश पर महुली पुलिस सक्रिय हुई और मुकदमा दर्ज किया गया।
इंस्पेक्टर महुली ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी मनोज पुत्र परशुराम, गोपाल पुत्र सुआरथ के खिलाफ गैंगरेप व गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चायें हैं।