आज़म खां की रातों की नींद और दिन का चैन योगी सरकार ने लूट लिया है। उन्हें जेल में गायत्री मंत्र सुनाया जा रहा है और योगी बाबा के शिकंजे से निकलने का कोई रास्ता उन्हें नहीं मिल रहा है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अब भगवत गीता पढ़ेंगे। क्या आज़म खां भगवत गीता के नक़्शे-कदम पर जीवन जिएंगे? क्या संतों का समर्थन उन्हें मिल रहा है। इन कयासों की वजह है आचार्य प्रमोद कृष्णन।
दरअसल कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने आजम खान से मुलाकात की है। आजम के साथ उनकी मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली। इस दौरान प्रमोद कृष्णन ने आजम खां को भगवत गीता भेंट में दी।
प्रमोद कृष्णन ने कहा कि आजम खान के ऊपर जुल्म और ज्यादती हुई है। उनकी सेहत भी बहुत खराब थी,वे मौत के मुंह से बाहर आए हैं।वह अपनी हालत बयां कर रहे थे, उसे सुनकर मेरी आंखें भर आई। इतना जुल्म करना किसी भी हुकूमत को शोभा नहीं देता।
उन्होंने आगे कहा कि ‘योगी जी से मैं आग्रह करूंगा कि राजनीति में शत्रुता का कोई स्थान नहीं होना चाहिये। विरोधियों को कुचल देना यह सियासत का पैमाना नहीं हो सकता। योगी जी से आग्रह करूंगा कि संतों का दिल बड़ा होना चाहिए,विराट होना चाहिए। योगी जी आजम खान के बारे में पुनर्विचार करें।