खेल-कूद
जूनियर हॉकी : बेल्जियम से हारी भारतीय पुरुष हॉकी टीम
वालेंसिया, वालेंसिया में जारी चतुष्कोणीय अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल करने वाली भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को बुधवार को खेले अपने दूसरे मुकाबले में बेल्जियम से हार का सामना करना पड़ा।
जर्मनी को 1-3 से हराकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज करने वाली भारतीय टीम को अपने दूसरे मुकाबले में बेल्जियम से 4-2 से हार का सामना करना पड़ा।
मुकाबले के पहले क्वार्टर के शुरुआती मिनटों से ही बेल्जियम की टीम ने अपने पलड़े को भारी रखा हुआ था। टीम ने अपना पहला पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया और विक्टर वेगनेज ने इस अवसर को गोल में तब्दील करते हुए भारत पर 1-0 से बढ़त बनाई।
भारत को भी पहले क्वार्टर में ही पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुआ था, लेकिन टीम गोल हासिल नहीं कर सकी। इसके बाद दूसरे पेनाल्टी कॉर्नर के दम पर भारतीय टीम ने 11वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह की बदौलत गोल दागा और स्कोर 1-1 से बराबर किया।
पहले क्वार्टर के बाद बेल्जियम ने अपने खेल में तेजी लाते हुए भारत को एक भी गोल करने का मौका न देते हुए तीसरे और चौथे क्वार्टर में लगातार तीन गोल दागे। टीम के लिए ये गोल फैब्रिस वान बोकरिजिक (49वें मिनट), एंटनी किना (56वें मिनट) और ग्रेगरी स्टॉकब्रोएक्स (57वें मिनट) ने किए।
भारत को हालांकि, मुकाबले के अंतिम मिनट में गोल दागने का अवसर मिला। अजय यादव ने 60वें मिनट में टीम के लिए गोल दागा, लेकिन ये जीत हासिल करने के लिए पर्याप्त नहीं था।
भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम का सामना गुरुवार देर रात मेजबान टीम स्पेन से होना है।
इसके अलावा, पांच देशों के अंतर्राष्ट्रीय जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड से हार का सामना करने वाली भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने दूसरे मुकाबले में स्पेन को 3-2 से मात दी। उसका अगला मुकाबला गुरुवार को जर्मनी से होगा।
खेल-कूद
पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के बिगड़े बोल, भारत को लेकर कही बड़ी बात
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है। लेकिन बीसीसीआई ने वहां टीम भेजने से मना कर दिया है और हाइब्रिड मॉडल मांग की। जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सिरे से नकार दिया था। फिर रिपोर्ट्स आईं कि आईसीसी ने पीसीबी को या तो हाइब्रिड मॉडल मानने या चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने का अल्टीमेटम दिया।
इस दौरान आईसीसी ने बीसीसीआई और पीसीबी के अधिकारियों के साथ कई बैठकें की, जिनमें पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर राजी है। लेकिन उसने यह शर्त भी रख दी है कि उसके लिए भी भारत में होने वाले टूर्नामेंट्स के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू होगा। जो बीसीसीआई को मंजूर नहीं है। इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी तक नहीं आ पाया है। अब इस पर शाहिद अफरीदी ने अपनी राय रखी है।
अफरीदी ने कराची कला परिषद में आयोजित उर्दू सम्मेलन में पीसीबी से भारत के साथ क्रिकेट संबंधों पर कड़ा रुख अपनाने की वकालत करने हुए कहा कि पाकिस्तान को मजबूत निर्णय लेने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा। भारत अगर पाकिस्तान में आकर नहीं खेल सकता है तो हमारे लिए भारत में जाकर खेलने का कोई कारण नहीं है।
अफरीदी ने ICC को भी दी सलाह
शाहिद अफरीदी ने कहा कि जब तक भारत अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने पर सहमत नहीं हो जाता तब तक वह आईसीसी टूर्नामेंट सहित किसी भी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय टीम को भारत भेजने से परहेज करे। उन्होंने कहा कि आईसीसी को भी अब यह तय करना है कि क्या वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है या प्रत्येक सदस्य देश को क्रिकेट खेलने का मौका सुनिश्चित करके अपनी जिम्मेदारी निभाएगा।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विस चुनाव: ‘आप’ ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव
-
नेशनल2 days ago
तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार
-
प्रादेशिक2 days ago
Adani Group राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ रु का निवेश, चार नए सीमेंट प्लांट होंगे स्थापित
-
नेशनल3 days ago
किसानों को शंभू बॉर्डर से हटाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
राजनीति3 days ago
78 साल की हुई पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं ने दी बधाई
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भागे