Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जूनियर हॉकी विश्व कप : इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अंतिम टीम

Published

on

Loading

जूनियर हॉकी टीम

जूनियर हॉकी टीम

लखनऊ | इंग्लैंड एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप-2016 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली आठवीं टीम बन गई है। इंग्लैंड ने पूल-डी में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में कनाडा को 6-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने अधिकतर गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर किए। कुल चार गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए, जबकि दो फील्ड गोल हुए।

इंग्लैंड की जीत में एडर्व होर्लर की हैट्रिक ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने टीम के लिए कनाडा के खिलाफ तीन गोल दागे।  इसके अलावा, पूल-ए से आस्ट्रेलिया, अर्जेटीना, पूल-बी से बेल्जियम नीदरलैंड्स, पूल-सी से जर्मनी, स्पेन और पूल-डी से भारत क्वार्टर फाइनल में पहले ही जगह बना चुके हैं।

टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल के मुकाबले 15 दिसम्बर को खेले जाएंगे। इसमें बेल्जियम का मुकाबला अर्जेटीना से, जर्मनी का इंग्लैंड से, आस्ट्रेलिया का नीदरलैंड्स से और भारत का मुकाबला स्पेन से होगा।

 

नेशनल

आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे मंत्रियों और कई सांसदों के साथ विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। मोदी पहले भी इस फिल्म की कई मौके पर तारीफ कर चुकें हैं। विक्रांत मैसी फिल्म में मुख्य भूमिका में है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। यह फिल्म चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म देखने से पहले भी पीएम मोदी ने कई बार इसकी तारीफ की है।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आता हैं!

इससे पहले भी प्रधामंत्री कुछ फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं। 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को भी पीएम ने सराहा था, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार थे। इसके अलावा अदा शर्मा की द केरल स्टोरी की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी।

Continue Reading

Trending