Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप की बेटी से ‘अभद्रता’ करने वाले को विमान से उतारा

Published

on

Loading

इवांका ट्रंपन्यूयार्क | अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी बेटी इवांका ट्रंप के साथ न्यूयार्क सिटी जा रहे विमान में उलझने वाले एक व्यक्ति को उड़ान से उतार दिया गया। ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीयहवाई अड्डे से प्रस्थान के लिए तैयार विमान में इस व्यक्ति ने कथित तौर इवांका से कहा, “आपके पिता देश को बर्बाद कर रहे हैं।”

व्यक्ति इवांका पर चिल्लाया, “यह हमारी उड़ान में क्यों हैं? इन्हें निजी विमान में यात्रा करनी चाहिए।”

एक अन्य यात्री ने बताया कि इवांका ने उस व्यक्ति को अनदेखा किया और रंगों से अपने बच्चों का ध्यान हटाने की कोशिश की। इसी बीच यात्री को विमान से उतारा गया तो उसने चिल्लाते हुए कहा, “तुम मुझे मेरी राय व्यक्त करने के कारण बाहर निकाल रहे हो?”

उड़ान अधिकारियों ने एक बयान में कहा, “उड़ान से यात्री को उतारने के निर्णय को हल्के ढंग से नहीं लिया गया। अगर चालक दल को लगता है कि किसी यात्री के कारण विमान में संघर्ष की स्थिति बन सकती है तो उस यात्री से विमान से उतरने के लिए कहा जाता है। खासकर तब जब विमान कर्मियों को महसूस हो कि स्थिति अत्यधिक खराब हो सकती है।”

बयान में कहा गया, “इस मामले में हमारी टीम ने अगली उपलब्ध उड़ान में उस व्यक्ति को फिर से समायोजित करने का काम किया।”

अन्तर्राष्ट्रीय

महादेव बेटिंग एप का मालिक दुबई में गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी तेज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। महादेव सट्टेबाजी घोटाले के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी ईडी के अनुरोध पर जारी इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर की गई है। यूएई के अधिकारियों ने भारत सरकार और सीबीआई को सौरभ चंद्राकर की हिरासत के बारे में जानकारी दी। सौरभ चंद्राकर की हिरासत की खबर के बाद प्रत्यर्पण प्रक्रिया तेज हो गई है और जल्द सौरभ चंद्राकर को भारत लाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, महावेद बैटिंग ऐप का मास्टरमाइंड अगले 10 दिन के अंदर भारत लाया जा सकता है।

2023 में हुई थी गिरफ्तारी

मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर दुबई से इस ऐप का संचालन करता था और साल 2023 में दिसंबर में यूएई में इस को ऐप के जरिए किए जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद हिरासत में लिया गया था। ईडी के एक्शन पर साल 2023 में सौरभ चंद्राकर को दुबई में पुलिस ने डिटेन किया था। ईडी सूत्रों का कहना है की अब लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है और अगले 10 दिनों में उसे भारत डिपोर्ट कर दिया जाएगा. इसी के बाद भारत में उसको सजा दी जाएगी।

जानें पूरा मामला

महादेव बेटिंग एप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया था। इस पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलते थे। एप के जरिये क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी। अवैध सट्टे के नेटवर्क के जरिये एप का जाल तेजी से फैला और सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खुले। इस एप से धोखाधड़ी के लिए एक पूरा खाका बनाया गया था। इस मामले में रणवीर कपूर पर भी अवैध रूप से पैसे बनाने का आरोप लगा है। इसे लेकर ईडी ने कार्रवाई की है।

फ्रेंचाइजी के रूप में चलाते थे एप

महादेव बेटिंग एप कई ब्रांच से चलता था। छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव ऑनलाइन बुक एप के मेन प्रमोटर हैं। ये अपनी गतिविधियां दुबई से संचालित करते थे। हर ब्रांच को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल फ्रेंचाइजी के रूप में बेचते थे। यूजर को सिर्फ शुरुआत में फायदा और बाद में नुकसान होता। फायदे का 80 फीसदी हिस्सा दोनों अपने पास रखते थे। इसे ऐसे बनाया गया था कि सिर्फ 30 फीसदी यूजर जीतते, बाकी हार जाते। इस एप के जरिए हुई कमाई को हवाला के जरिए होटल कारोबार और फिल्मों में लगाया गया था।

Continue Reading

Trending