अन्तर्राष्ट्रीय
‘ट्रंप ने माइकल फ्लिन को एनएसए पद की पेशकश की’
वाशिंगटन | अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल माइकल फ्लिन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) पद की पेशकश की है। यह जानकारी प्रशासनिक संक्रमणकाल (ट्रांजिशन) से संबद्ध एक अधिकारी ने दी। हालांकि, अधिकारी ने टीवी चैनल सीएनएन से कहा कि यह तत्काल स्पष्ट नहीं हुआ है कि फ्लिन ने पद स्वीकार किया है या नहीं।
प्रचार अभियान के दौरान फ्लिन (57), ट्रंप के एक शीर्ष सलाहकार और प्रतिनिधि थे। वह अपने ट्विटर पेज पर ट्रंप के एक अतिसक्रिय समर्थक की भूमिका निभा रहे थे।
फ्लिन का विवादित बयान देने का एक लंबा इतिहास रहा है। साल 2014 में उन्हें ओबामा प्रशासन के रक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशक पद से हटा दिया गया था।
फ्लिन ने इस साल प्रकाशित अपनी पुस्तक ‘द फील्ड ऑफ फाइट’ में कहा कि उन्हें ओबामा प्रशासन के ‘सेंसर’ की वजह से निकाल बाहर किया गया था। उन्हेंने कांग्रेस की समिति से कहा था कि ‘हम उतने सुरक्षित नहीं हैं जितने कुछ साल पहले थे’ और इसी वजह से उन्हें पद से हटाया गया था।
लेकिन, अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि विवादित प्रबंधन शैली के कारण फ्लिन को हटाया गया था।
शीतयुद्ध काल में सृजित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभागों और एजेंसियों में राष्ट्रपति के दृष्टिकोण को लागू करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।
अमेरिका की विदेश नीति पर बड़ा प्रभाव डालने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों में हेनरी किसिंजर, बिगन्यू ब्रेजेजिंस्की और ब्रेंट स्काउक्रॉफ्ट शामिल हैं।
सुसान राइस अभी अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय
SCO SUMMIT : पाकिस्तान के लिए आज रवाना होंगे विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर, 24 घंटे से भी कम रुकेंगे
नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचने वाले हैं. पिछले कई वर्षों से दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों में जारी तनाव के बीच भारत की ओर से पाकिस्तान की यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी.
15 – 16 अक्टूबर को होगी बैठक
इस्लामाबाद पहुंचने के तुरंत बाद विदेश मंत्री जयशंकर एससीओ सदस्य देशों के स्वागत के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मेजबानी में आयोजित स्वागत भोज में शामिल होंगे. दोनों पक्षों ने एससीओ शासनाध्यक्षों के शिखर सम्मेलन से इतर जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इशाक डार के बीच किसी भी द्विपक्षीय वार्ता से इनकार किया है.
भारत के विदेश मंत्री पाकिस्तान की यात्रा करेंगे, जबकि कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान की ओर से सीमा पार आतंकवाद को लेकर दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों में अब भी बर्फ जमी है. ऐसी जानकारी है कि डॉ जयशंकर पाकिस्तान में 24 घंटे से भी कम समय रुकेंगे. पाकिस्तान एससीओ शासनाध्यक्ष परिषद की बैठक की मेजबानी कर रहा है जो 15 और 16 अक्टूबर को होगी.
पकिस्तान की यात्रा करने वाली आखिरी विदेश मंत्री थी सुषमा स्वराज
पाकिस्तान की यात्रा करने वाली भारत की आखिरी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज थीं. उन्होंने अफगानिस्तान पर एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिसंबर 2015 में इस्लामाबाद की यात्रा की थी. पाकिस्तान ने एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया था.
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
मनोरंजन1 day ago
मुंबई मेट्रो में भजन-कीर्तन करने वाले ग्रुप पर भड़कीं पूजा भट्ट
-
नेशनल1 day ago
भाजपा नेता हरनाथ सिंह यादव की सलमान खान को सलाह,- आप बड़े एक्टर, बिश्नोई समाज से माफी मांग लो
-
ऑफ़बीट8 hours ago
WORLD STUDENT DAY : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती आज, युवाओं और बच्चों के हित के लिए किए अनेक काम
-
नेशनल2 hours ago
यूपी में उपचुनाव की तारीखों का एलान, जानें किस दिन आएंगे नतीजे
-
अन्तर्राष्ट्रीय8 hours ago
मिस्र में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत, 33 घायल, यूनिवर्सिटी की बस से घर लौट रहे थे छात्र
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, गोली लगने से एक युवक की मौत
-
खेल-कूद1 day ago
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रन से हराया, सेमीफइनल की दौड़ से लगभग बाहर