Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ट्रेलर से आंकी जाती है फिल्म : संजय गुप्ता

Published

on

Loading

मुंबई। फिल्मकार संजय गुप्ता को मॉल और बाजारों में जाकर फिल्म का प्रचार करना तुच्छ कार्य लगता है। संजय अपनी आगामी फिल्म ‘जज्बा’ का प्रचार नए अंदाज में और योजनाबद्ध तरीके से करने का फैसला किया है।

फिल्म ‘जज्बा’ से अभिनेत्री एश्वर्या रॉय बच्चन फिल्म जगत में वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में इरफान खान भी एश्वर्या के साथ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के प्रचार पर अपने विचार साझा करते हुए संजय ने ट्वीट किया, “सितारों को मॉल या बाजारों में देखने का इतना क्या जुनून है। क्या उन्हें टीवी पर देखना काफी नहीं है?”

गुप्ता ने आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ की सफलता का उदाहरण देते हुए बताया, “आमिर प्रचार के लिए किस मॉल में गए थे? होशियार लोग विपणन रणनीतियां नहीं बनाते हैं। यह तो दर्शक होते हैं जो ट्रेलर से ही फिल्म के बारे में अनुमान लगा लेते हैं।” ‘जज्बा’ के प्रचार के बारे में बात करते हुए संजय ने कहा, “हमारे पास ‘जज्बा’ के प्रचारों और विपणन कार्य को संभालने के लिए जी स्टूडियो की बेहतरीन टीम है और मुझे उन पर पूरा विश्वास है।”

उन्होंने कहा, “बिना देखे किसा भी शहर जाकर प्रचार करने से बेहतर योजनाबद्ध तरीके से प्रचार कर फिल्म का अधिकतम प्रभाव डालने का फैसला किया है, तो आराम करें।” संजय की फिल्म ‘जज्बा’ सिनेमाघरों में 9 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।

नेशनल

आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे मंत्रियों और कई सांसदों के साथ विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। मोदी पहले भी इस फिल्म की कई मौके पर तारीफ कर चुकें हैं। विक्रांत मैसी फिल्म में मुख्य भूमिका में है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। यह फिल्म चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म देखने से पहले भी पीएम मोदी ने कई बार इसकी तारीफ की है।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आता हैं!

इससे पहले भी प्रधामंत्री कुछ फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं। 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को भी पीएम ने सराहा था, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार थे। इसके अलावा अदा शर्मा की द केरल स्टोरी की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी।

Continue Reading

Trending