Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

डुनेडिन टेस्ट: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 122 रनों से हराया

Published

on

Loading

डुनेडिन| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर खेल गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 122 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 405 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने श्रीलंकाई टीम 282 रनों पर ही ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 294 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 267 रनों पर घोषित कर दी थी।

चौथे दिन रविवार को स्टम्प्स तक श्रीलंका ने तीन विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे। पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को श्रीलंका को जीत के लिए 296 रनों की दरकार थी लेकिन कीवी गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया।

श्रीलंका का पांचवें दिन का पहला विकेट कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (25) के रूप में गिरा। उन्हें नील वेगनर ने आउट किया। मैथ्यूज जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 165 रन था।

स्कोरबोर्ड में कोई रन जुड़ता उससे पहले ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे दिनेश चांडीमल को मिशेल सैंटनर ने पगबाधा आउट किया। चांडीमल ने इस पर रिव्यू लिया लेकिन फैसला उनके खिलाफ गया। वह 58 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और श्रीलंका ने यह मैच 122 रन से गंवा दिया।

न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने तीन विकेट हासिल किए जबकि ट्रेंट बाउल्ट, सैंटनर और वेगनर ने दो-दो विकेट लिए। डग ब्रेसवेल एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

पहली पारी में 156 और दूसरी पारी में 46 रन बनाने वाले मार्टिन गुपटिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

खेल-कूद

पाकिस्तान को घर में झेलनी पड़ी एक और शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने पारी और 47 रनों से हराया

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बार फिर घर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में ये पहली बार है जब कोई टीम पहली पारी में 500 रन बनाने के बाद पारी से हार गई हो। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने भी दमदार बल्लेबाजी की थी और सात विकेट खोकर 823 रन बना पारी घोषित कर दी थी और मेजबान टीम पर 267 रनों की बढ़त ले ली थी। इस स्कोर के सामने पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 220 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई। पिछले 9 टेस्ट मैच में पाकिस्तान की यह 7वीं हार है।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होन के समय तक मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 37 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन बनाये थे। उसे पारी की हार से बचने के लिए 115 रन की और जरूरत थी, लेकिन आखिरी दिन वह 17.5 ओवर में 68 रन ही बना पाई और शेष चारों विकेट गंवा दिये।

इंग्लैंड ने एक ऐसी पिच पर नतीजा हासिल किया, जो गेंदबाजों के लिए बिल्कुल भी मददगार नहीं थी। मुल्तान स्थित मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 149 ओवर में 556 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी 150 ओवर में 7 विकेट पर 823 रन बनाकर घोषित की। पाकिस्तान की दूसरी पारी 54.5 ओवर में 220 रन पर ऑलआउट हुई।

टॉस हारने और डेढ़ दिन से अधिक समय तक फील्डिंग करने के बाद इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के तिहरे शतक और जो रूट के करियर के सर्वोच्च स्कोर (262 रन) की बदौलत 823 रन बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। हैरी ब्रूक और जो रूट समेत इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों ने जिस गति से रन बनाए, उससे परिणाम की संभावना खुल गई। हालांकि, मैच को नतीजे तक पहुंचाने का पूरा श्रेय इंग्लैंड के गेंदबाजों को जाता है।

Continue Reading

Trending