Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

हम वर्तमान चलन पर फिल्म नहीं बनाते, आगे की सोचते हैं : नेहा धूपिया

Published

on

Loading

नेहा धूपिया

नेहा धूपिया

मुंबई | अपनी फिल्म ‘मोह माया मनी’ के प्रचार में व्यस्त अभिनेत्री नेहा धूपिया इसकी रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म देश के वर्तमान हालात को दर्शाती है, हालांकि इसकी कहानी को एक साल पहले लिखा गया था।

नेहा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “यह आज के समय में बेहद प्रासंगिक है। लेकिन जब हम फिल्में बनाते हैं, तो उन्हें वर्तमान चलन को ध्यान में रखते हुए नहीं बनाते। हम आगे की सोचते हैं। खासतौर पर जब हम कहानी लिखते हैं, तो कम से कम एक साल आगे की सोचते हैं कि क्या होने वाला है।”

नेहा ने कहा, “लेकिन इस बार हमें पता नहीं था कि हमारे निर्देशक आज के प्रदूषण और नोटों के विमुद्रीकरण के विषय के बारे में भी अनुमान लगा लेंगे।”

नेहा के सह-अभिनेता रणवीर शौरी ने कहा, “भ्रष्टाचार पर आधारित फिल्म दिल्ली के मध्यम वर्ग के एक दंपति की कहानी है। इसमें मूल्यों की बात भी उठाई गई है।”

मुनीष भारद्वाज द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी।

 

मनोरंजन

सिंघम अगेन का ट्रेलर हुआ रिलीज, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में लगेगी फिल्म

Published

on

By

Loading

मुंबई। फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर आज फाइनली रिलीज कर दिया गया है. मूवी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसकी टक्कर दिवाली पर कार्तिक आर्यन के भूल-भूलैया 3 के साथ होगी. 5 मिनट के लंबे वीडियो की शुरुआत अजय देवगन और करीना कपूर के किरदारों से होती है, जो अपने बेटे से बात करते हैं कि भगवान राम देवी सीता को बचाने के लिए किस हद तक गए थे. फिर कहानी में वैसा ही मोड़ आता है, जैसे करीना कपूर का अपहरण हो जाता है, जिससे बाजीराव सिंघम को पूरे देश में और फिर श्रीलंका में उनकी तलाश करनी पड़ती है. अर्जुन कपूर विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं

ट्रेलर का रिव्यु

फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने लिखा, ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर यहां है, मजेदार, मसलेदार, जोरदार, धमाकेदार… 1 नवंबर रिलीज दिवाली… #रोहित शेट्टी ने #सिंघमअगेन के साथ प्रतिशोध लिया. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, बस एक टाइगर शेर की मांद में प्रवेश कर रहा है, इन दिग्गजों को साथ में देखने के लिए एक्साइटेड हूं. 1 नवंबर को मिलते हैं! #सिंघमअगेनट्रेलर.

अर्जुन कपूर बने विलेन

टाइगर श्रॉफ का किरदार भी विलेन से लड़ते हुए नजर आता है. अक्षय कुमार के डीसीपी वीर सूर्यवंशी अपने अंदाज में एंट्री करते हैं. फैंस फिल्म में घरों को जलाने, कारों को गिराने और कई फाइट सीन्स की उम्मीद कर रहे हैं. यह फिल्म रामायण की थीम पर बनाई गई है, जिसमें अजय राम हैं, करीना सीता हैं, टाइगर लक्ष्मण हैं, रणवीर हनुमान हैं, अर्जुन रावण हैं और अक्षय जटायु हैं

Continue Reading

Trending