Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दक्षिण सूडान में अकाल का वास्तविक खतरा : संयुक्त राष्ट्र

Published

on

Loading

दक्षिण सूडान में अकाल का वास्तविक खतरा : संयुक्त राष्ट्र

जुबा । संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसी ने आगाह किया है कि दक्षिण सूडान के संघर्ष प्रभावित समुदायों के हजारों लोगों और खाद्यान्न संकट से जूझ रहे क्षेत्र में वास्तविक रूप से अकाल का खतरा बना हुआ है। मानवीय मामलों के समन्वयन से संबंधित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने खाद्य सुरक्षा एवं आजीविका विशेषज्ञों के हवाले से अपनी ताजा रपट में कहा है कि दक्षिण सूडान द्वारा फरवरी से लेकर जुलाई 2017 तक लंबे अर्से तक बरकारार रहने वाले सूखे के कारण चरम स्तर पर खाद्य असुरक्षा पैदा होने की संभावना है।

शुक्रवार शाम जारी हुई रपट में ओसीएचए ने कहा है, “उपज का मौसम होने के बावजूद स्मार्ट द्वारा सितम्बर 2016 और नवम्बर 2016 के बीच कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, वैश्विक तीव्र कुपोषण (जीएएम) के पैमाने के अनुरूप तेजी से प्रसार के साथ कुपोषण का स्तर ऊंचा बना रहा।”

रपट के अनुसार, कई घरों में लोग खेती करने में असमर्थ हैं और लोग जीवित रहने के लिए मछली और जंगली खाद्य पदार्थो पर ही निर्भर हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

केजरीवाल की राह पर डोनाल्ड ट्रंप, बिजली बिल हाफ करने का किया वादा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अब उनका पूरा ध्यान पार्टी के विस्तार पर है। वहीं दिल्ली की कमान उन्होंने अपनी भरोसेमंद आतिशी को सौंप दी हैं। इस बीच उन्हाेंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जोकि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का है। वीडियो में वे बिजली की कीमतें आधी करने का वादा अमेरिका के लोगों से कर रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम पर्यावरण सुधार और कार्बन उत्सर्जन कम करने को लेकर प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही बिजली उत्पादन को भी दोगुना कर देंगे। इससे महंगाई कम होगी। ट्रंप के इस वीडियो को रिपोस्ट कर केजरीवाल ने लिखा कि फ्री रेवड़ी स्कीम अमेरिका पहुंच गई है। अब सियासी हलकाें में इस बात की चर्चा है कि केजरीवाल ने इस पोस्ट के जरिए पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है।

ट्रम्प ने आधे दाम पर बिजली देने का किया वादा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में घोषणा की है कि वह बिजली के दाम घटाएंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं 12 महीने के अंदर एनर्जी और बिजली के दाम 50 फीसदी घटा देंगे। हम अपनी बिजली क्षमता को तेजी से दोगुना करेंगे। इससे मुद्रास्फीति कम हो जाएगी। अमेरिका और मिशिगन कारखाने बनाने के लिए पृथ्वी पर सबसे अच्छी जगह बन जाएंगे।

 

 

Continue Reading

Trending