लाइफ स्टाइल
दिल्ली में बैठकर केरल बैकवाटर्स पर क्रूज का आनंद लें
नई दिल्ली | ताड़ के पेड़ों से घिरे सुरम्य केरल में आनंददायक बैकवाटर हाउसबोट में क्रूज करना एक यादगार अनुभव होता है। लेकिन अब भारत में सुदूर स्थित हवाईअड्डे से भी इस अनुभव को वर्चुअल रियलिटी के साथ हासिल किया जा सकता है। केरल पर्यटन नई दिल्ली और अन्य हवाईअड्डे के प्रस्थान टर्मिनल पर विशेष स्टालों पर ‘द ग्रेट बैकवाटर एक्सपेरियेंस’ क्षेत्र बना रहा है।
केरल पर्यटन के निदेशक यू. वी. जोस ने कहा, “इस जोन ने दिल्ली हवाईअड्डे पर कार्य करना शुरू कर दिया है और दर्षक 2000 किलोमीटर दूर स्थित शांत बैकवाटर्स पर एक केट्टुवेलम या परंपरागत फ्लोटिंग बार्ज के अंदर बैठने का लंबा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। इसे वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से संभव बनाया गया है।”
केरल के बैकवाटर को दो मिनट की एक फिल्म के माध्यम से, विशेष रूप से 360 डिग्री प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर एक साथ छह कैमरे का उपयोग कर दर्शकों के लिए उपलब्ध कराया गया है, जिसे ओकुलस रिफ्ट वी.आर. हेडसेट की मदद से देखा जा सकता है।
इस जोन में एक आदमकद हाउसबोट स्थापित किया गया है, जिसके अंदर दर्शक प्रवेश करते हैं और वर्चुअल रियलिटी हेडसेट को पहनते हैं। फिल्म दूर सूर्यास्त, पक्षियों, मछलियों, और अन्य वनस्पतियों और जीवों को देखते हुए एक लैगून की छोटी लहर की सुंदरता को दोबारा सृजित करती है।
यह पहल ब्रांड केरल को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की ‘आउट ऑफ होम’ गतिविधि का हिस्सा है। इसे घरेलू बाजार में उच्च निवल मूल्य वाले लोगों पर लक्षित किया गया है।
जोस ने कहा, “दिल्ली ऐसा पहला हवाईअड्डा है, जहां हमने ‘एक्सपेरियेंस साइट’ की स्थापना की है और ऐसी ही तैयारी बेंगलुरू और मुंबई हवाईअड्डों पर भी की जा रही है।”
वर्चुअल रियलिटी के अनुभव के बाद, स्टॉल पर आए लोगों को वहां स्थापित एक डिस्पेंसिंग डिवाइस से एक सुरम्य पोस्टकार्ड पाने के लिए एक विशेष हैशटैग ग्रेटबैकवार्ट्स पर ट्वीट करने के लिए कहा जाएगा।
डिस्पेंसिंग गतिविधि को यूजसर्ं के ट्वीट के द्वारा नियंत्रित किया जाता है। डिस्पेंस करने वाला विशेष हैशटैग के साथ ट्वीट को कैप्चर करेगा और हर 15 मिनट में एक यूजर को एक पोस्टकार्ड का इनाम दिया जाएगा। पोस्टकार्ड को इस जोन से ही प्रियजनों को भेजा जा सकता है।
लाइफ स्टाइल
इन आयुर्वेदिक उपायों से बिना एक्सरसाइज भी कम कर सकते हैं वजन
नई दिल्ली। बढ़े हुए वजन से परेशान हर व्यक्ति उसे कम करने के कई तरीके अपनाता है। कुछ लोग एक्सरसाइज करके अपना वजन कम करते हैं, वहीं कुछ लोग डाइट में बदलाव करके। वजन घटाना एक स्लो प्रोसेस है लेकिन बहुत छोटी-छोटी चीजों में बदलाव करके आप वेट लॉस कर सकते हैं। जैसे, सुबह खाली आंवला जूस पीने से फायदा हो सकता है। वेट लॉस में आयुर्वेद का विशेष योगदान है। आप अपने खाने-पीने में कुछ बदलाव करके अपना वजन कम कर सकते हैं। कुछ मसाले ऐसे हैं, जो वजन कम करने में बहुत ही कारगर हैं।
हल्दी
हल्दी के बिना कोई भी भारतीय खाना अधूरा है। यह पीला मसाला भारतीय घरों में औषधीय और धार्मिक दोनों महत्व रखता है। हल्दी वेट लॉस प्रॉपर्टीज होती हैं। हल्दी शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है, जो वजन कम करने वाले लोगों के लिए अच्छा संकेत है।
यह एंटीऑक्सिडेंट का भी एक अच्छा स्रोत है। आप हल्दी और काली मिर्च मिलाकर गर्म पानी ले सकते हैं। आप इसे एक गिलास दूध में भी मिलाकर सोने से पहले पी सकते हैं।
जीरा
वजन घटाने के लिए जीरे का इस्तेमाल किया जाता है। दाल और सब्जी में जीरे का इस्तेमाल करने से इसका स्वाद बढ़ जाता है। जीरा खाने को पचाने में मददगार है।
जीरा पेट में सूजन और गैस बनने से रोकने के लिए जाना जाता है। जीरे को पानी में भिगोकर सुबह सबसे पहले खाने से वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
काली मिर्च
काली मिर्च बॉडी से एक्सट्रा फैट को हटाने के लिए जानी जाती है। एक शोध के अनुसार, काली मिर्च में पाया जाने वाला पिपेरिन तत्व नई वसा कोशिकाओं के निर्माण के लिए भी मददगार है। खासतौर पर अगर आप बेली फैट की वजह से परेशान हैं, तो आपको खाने के ऊपर काली मिर्च जरूर छिड़कना चाहिए।
दालचीनी
खुशबूदार दालचीनी वेट लॉस में बहुत कारगर है। दालचीनी ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस करती है और शरीर को भरा हुआ रखती है। इसे खाने से भूख भी कंट्रोल होती है।
आप इसे अपनी चाय में शामिल कर सकते हैं, या इसे अपने पैनकेक के साथ ले सकते हैं। आप दालचीनी का एक छोटा सा टुकड़ा भी चबा सकते हैं। यह स्वाद में मीठा होता है।
अदरक
अदरक डाइजेशन को बेहतर करता है और भूख को दबाता है। अदरक में एंटीऑक्सिडेंट के गुण पाए जाते हैं और इसमें सूजन को कम करने वाले तत्व भी होते हैं। अदरक से भूख में कमी आती है। आप अदरक को सब्जियों में भी डाल सकते हैं।
-
आध्यात्म2 days ago
नवरात्रि के सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानिए मां कैसे होंगी प्रसन्न
-
नेशनल1 day ago
रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
-
आध्यात्म2 hours ago
dussehra 2024: दशहरे के दिन करें ये काम, होगी धन प्राप्ति
-
नेशनल2 days ago
नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात, बोले- ये केवल शिष्टाचार भेंट
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को बताया “पनौती”
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक, कांग्रेस को भारी पड़ी गुटबाजी
-
मनोरंजन3 days ago
सिंगर तुलसी कुमार के साथ हुआ हादसा, शूटिंग के दौरान गिरा होर्डिंग, कमर में लगी चोट
-
नेशनल1 day ago
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस