मुख्य समाचार
दुबई : मरहबा नमो में मोदी को सुनेंगे 50,000 भारतीय
दुबई| दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मरहबा नमो कार्यक्रम में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 50,000 प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। मोदी इस समय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर हैं और उनके स्वागत के लिए यहां भव्य समारोह आयोजित किया गया है। ‘मरहबा नमो’ को इस नजरिए से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यूएई के इतिहास में पहली ऐसा हो रहा है कि दौरे पर आए किसी देश के प्रमुख को इतने बड़े पैमाने पर सभा करने की इजाजत दी गई है।
स्टेडियम में 30,000 लोगों को बिठाने की क्षमता है और जरूरत पड़ने पर स्टेडियम के बाहर अतिरिक्त 15,000 लोगों के लिए इंतजाम किया जा सकता है। मोदी के स्वागत में आयोजित समारोह में यहां फूड स्टॉल, डीजे और दो विशाल वीडियो वाल का भी इंतजाम किया गया है। वीडियो वाल के माध्यम से मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण किया जाएगा। दुबई पुलिस के दिशानिर्देशों के अनुसार, आयोजकों ने बताया कि स्टेडियम के फाटक लोगों के लिए अपराह्न् तीन बजे खोल दिए जाएंगे। समारोह में सांस्कृति कार्यक्रम शाम 6.30 बजे शुरू हो जाएगा, जिसमें 35 अंतर्राष्ट्रीय कलाकार अपना हुनर दिखाएंगे। मोदी रात आठ बजे यहां लोगों को संबोधित करेंगे। उनका भाषण एक घंटे का होगा।
भारतीय महावाणिज्य अनुराग भूषण ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, “हम भाग्यशाली हैं कि मोदी ने यूएई के दौरे का निश्चय किया। इससे पहले प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1981 में यूएई का दौरा किया था। इस दौरे से यहां रह रहे प्रवासी भारतीय गर्व का अनुभव करेंगे। हम चाहते हैं कि यह दौरा यादगार हो।” मरहबा नमो की आयोजक समिति के सदस्य बी.आर. शेट्टी ने कहा, “यह प्रवासी भारतीयों के लिए किसी सपने के साकार होने जैसा है। हम चाहते हैं कि कार्यक्रम अच्छे से निबटे, ताकि भारत सरकार और यूएई सरकार दोनों यहां रहने वाले प्रवासी भारतीयों पर गर्व कर सकें।” यूएई में 26 लाख भारतीय रहते हैं।
नेशनल
चेन्नई: इंडियन एयरफोर्स के एयर शो को देखने के लिए पहुंची लाखों की भीड़, गर्मी से पांच की मौत
चेन्नई। इंडियन एयरफोर्स की 92वें वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एयर शो का में 5 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दम घुटने से सभी की मौत हुई है. वहीं, 230 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यातायात में अव्यवस्था के कारण शहर के कई जगहों पर इस तरह की घटनाए देखने को मिली. एयर शो देखने के लिए जमा हुए हजारों लोगों को कार्यक्रम के बाद घर लौटने में कई तरह परेशानियों को सामना करना पड़ा.
बताया जा रहा है कि उमस भरी गर्मी के कारण लोगों की हालत खराब हो गई. निकटवर्ती लाइटहाउस मेट्रो स्टेशन और वेलाचेरी में चेन्नई एमआरटीएस रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों लोग एकत्र हो गए और कई लोगों को प्लेटफॉर्म पर खड़ा होना भी मुश्किल हो गया था. इसके बावजूद कई लोगों ने खतरा उठाकर यात्रा की और कई लोगों की ट्रेन छूट गई. वहीं, एयर शो स्थल के नजदीक अन्ना स्क्वायर पर बस स्टॉप पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र थी.
एआईएडीएमके नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने ट्वीट किया
“भारतीय वायु सेना के 92वें उद्घाटन दिवस के अवसर पर, जो भारतीय रक्षा विभाग के सबसे महत्वपूर्ण घटकों में से एक है, वायु सेना की ताकत का जश्न मनाने के लिए आज चेन्नई में एक हवाई साहसिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिसूचना के अनुसार इसके लिए पहले से ही प्रकाशित किया गया था, यह जानते हुए कि लाखों लोग घूमने आएंगे, तमिलनाडु सरकार ने बताया कि परिवहन और बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, हालांकि, आज के कार्यक्रम में प्रशासनिक व्यवस्था और भीड़ और यातायात का प्रबंधन ठीक से नहीं किया गया पुलिस बल भी नियंत्रण के लिए अपर्याप्त है। खबर चौंकाने वाली है कि लोग भारी यातायात में फंसे हुए हैं, पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है, और लू के कारण कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। मैं कड़ी निंदा करता हूं। इतने महत्वपूर्ण आयोजन में भी ठीक से समन्वय करने में विफल रहने के लिए द्रमुक सरकार। वायु सेना के अंत का जश्न मनाने के लिए भारत के विभिन्न शहरों में अब तक कार्यक्रम अच्छे चल रहे हैं, लेकिन आज तमिलनाडु में हुई घटना में जानमाल की हानि बहुत दुखद है। इस आयोजन के लिए उचित सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहने के लिए एम के स्टालिन सरकार की मैं कड़ी निंदा करता हूं।”
-
आध्यात्म1 day ago
नवरात्रि के चौथे दिन होती है मां कुष्मांडा की आराधना, भक्तों के सभी कष्ट हरती हैं मां
-
प्रादेशिक3 days ago
ऑल इंडिया वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ईम्प्लाइज यूनियन की प्रेस कांफ्रेंस में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस, करीब 30 हजार लोगों के साथ हुई थी ठगी
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 की लिस्ट फाइनल, 6 अक्टूबर से शुरू होगा शो
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बदायूं के इस गांव में आजादी के बाद भी नहीं मिली रोड की सुविधा, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने यमन में हूती विद्रोहियों के 15 ठिकानों पर किया हमला
-
खेल-कूद2 days ago
6 अक्टूबर को पहले टी 20 में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, ऐसी है भारतीय टीम
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
बरेली में महिला 16 साल से खा रही थी अपने बाल, मानसिक बीमारी ट्राईकोलोटो मेनिया से ग्रसित