Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नि:शक्त बच्चियों की शिक्षा को समर्पित सिस्टर रोज

Published

on

Loading

राजगीर (बिहार)| बिहार के नालंदा जिले के राजगीर की तलहटी में कुछ वर्षो पूर्व तक नक्सलियों के कदमताल गूंजते थे, लेकिन आज इस इलाके में ककहरा याद कर रहे बच्चों की आवाजें गूंजती हैं। यह केरल से आई सिस्टर रोज के प्रयासों का परिणाम है।

सिस्टर रोज राजगीर के जंगल में रह कर दलितों, महादलितों और विकलांग बच्चियों की किस्मत संवार रही हैं।

राजगीर मुख्य मार्ग से करीब तीन किलोमीटर दूर घने जंगल में पहाड़ की तलहटी में वर्ष 2001 में सिस्टर रोज ने ‘चेतनालय’ नामक संस्था की नींव रखी थी। तब यह जंगल नक्सलियों का पनाहगाह था, परंतु आज यहां 150 बच्चियां शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।

रोज इस क्षेत्र में केरल से एक पर्यटक बन कर आई थीं, परंतु यहां की वादियां उन्हें इतनी पसंद आईं कि वह यहीं की होकर रह गईं। उन्होंने लड़कियों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया और इसकी शुरुआत हसनपुर गांव से की, जहां पांच बच्चियों को उन्होंने अपने साथ रखा था। आज उनके पास 150 से भी अधिक बच्चियां शिक्षा ग्रहण कर रही हैं, जिनमें 105 बच्चियां मुसहर समाज की हैं। इन बच्चियों में 26 विकलांग भी हैं।

रोज ने आईएएनएस को बताया, “इन बच्चियों की रहने-खाने से लेकर पढ़ाई, किताब, कॉपी और कपड़े जैसी सारी आवश्यक जरूरतें पूरी की जाती हैं। विकलांग बच्चियों के लिए इलाज से लेकर कृत्रिम अंग और उपकरण तक की व्यवस्था की जाती है।”

रोज कहती हैं कि यहां पढ़ाई करने वाली 57 बच्चियां मैट्रिक पास कर चुकी हैं। यहां की पढ़ाई पूरी करने के बाद 24 विकलांग बच्चियों ने आगे की पढ़ाई जारी रखने की इच्छा व्यक्त की थी, जिनका खर्च भी सिस्टर रोज उठा रही हैं।

सिस्टर रोज ने बताया कि उन्हें सरकारी सहायता तो नहीं मिलती, परंतु लोगों से सहयोग जरूर मिलता है। लेकिन रोज के आश्रम तक जाने के लिए सड़क नहीं है। वह कहती हैं कि प्रारंभ में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कई बार अपराधियों ने उनके संस्थान पर धावा भी बोला।

रोज जब वर्ष 2000 में इस क्षेत्र में आई थीं तो उन्होंने विकलांग और वंचित बच्चियों की परेशानी को महसूस किया और तभी से उन्होंने इन बच्चियों के लिए कुछ करने की ठानी थी। उस समय इस क्षेत्र में न सड़क थी, न बिजली। तीन-चार साल तक लालटेन की रोशनी से ही काम चला। इस दौरान उन पर जानलेवा हमला भी हुआ।

वह बताती हैं कि उनकी इच्छा कम से कम 500 बच्चियों को पढ़ाकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने की है। वह कहती हैं कि इसके लिए वह बच्च्यिों को स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण भी दिलवा रही हैं। प्रिया मांझी नामक लड़की ने यहीं से शिक्षा अर्जित की है और आज वह रोज का बच्चियों की शिक्षा में सहयोग कर रही है।

रोज ने कहा, “समाज कल्याण के लिए मैंने यह बीड़ा उठाया है। मेरी पहल से लड़कियां अपने जीवन में कामयाब बनें, यही मेरे जीवन का लक्ष्य है। इसके लिए मरते दम तक प्रयास करूंगी।”

स्थानीय लोग रोज के इस प्रयास की सराहना करते नहीं थकते। राजगीर के समाजसेवी अखिलानंद कहते हैं कि समाज में अगर कुछ लोग ऐसे हो जाएं तो समाज में व्याप्त बुराइयां मिटाई जा सकती हैं। वह कहते हैं कि आज रोज के इस प्रयास से इस क्षेत्र की बच्चियों में पढ़ाई के प्रति ललक बढ़ी है।

उत्तर प्रदेश

अमेठी हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी, कहा- दोषियों पर होगी कठोरतम कार्रवाई

Published

on

Loading

अमेठी। अमेठी में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। पीड़िता परिवार के साथ ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय भी मौजूद थे। सीमे योगी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

इस मुलाकात की जानकारी सीएम योगी ने सोशल मीडिया के जरिए फोटो शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, ‘आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री मनोज पांडेय जी की उपस्थिति में जनपद अमेठी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से भेंट की।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है। आश्वस्त रहें, पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जबकि एसटीएफ यूनिट से मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी में हुई घटना, जिसमे एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुख्य आरोपी ने एक वक्त दारोगा की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश में उससे फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। अभियुक्त चंदन को हत्या के दर्ज केस में थाना शिवरतनगंज, अमेठी में दाखिल किया गया है।

Continue Reading

Trending