खेल-कूद
निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया
चांगवोन (कोरिया)| शूटिंग विश्व कप (राइफल/पिस्टल) में शनिवार को 10 मिटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के साथ ही महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला रियो ओलंपिक-2016 के लिए क्वालीफाइ करने वाली दूसरी भारतीय बन गईं। राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकीं अपूर्वी ने फाइनल में कुल 185. 6 अंक अर्जित किए। स्पर्धा का स्वर्ण क्रोएशिया के पेजकिक स्नेजाना और रजत सर्बिया की इवाना मैक्सिमोविक ने जीता। पेजकिक ने 209.1 जबकि इवाना ने 207.7 अंक हासिल किए।
कांस्य पदक जीतने के बाद अपूर्वी ने कहा, “मेरी इच्छा हमेशा से विश्व कप में पदक जीतने की थी और अब यह सपना पूरा हो चुका है। इससे भी बड़ी खुशी की बात यह है कि मैं अपने देश से रियो ओलंपिक के लिए क्वालीपाई करने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हूं।”
गौरतलब है कि पिछले साल स्पेन के ग्रेनाडा में आयोजित शूटिंग विश्व चैम्पियनशिप के 50 मीटर फ्री पिस्टल स्पर्धा में जीतू राय ने रजत पदक जीत रियो के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बने थे।
निशानेबाजी के 15 स्पर्धाओं में हर देश से अधिकतम 30 खिलाड़ी ही ओलंपिक में हिस्सा ले सकते हैं। इसमें हर स्पर्धा में एक देश से दो खिलाड़ी ही होंगे।
खेल-कूद
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रन से हराया, सेमीफइनल की दौड़ से लगभग बाहर
शारजाह। विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं। टीम 4 में से 2 ही मैच जीत सकी। अब अगर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हरा दिया, तभी टीम इंडिया सेमीफाइनल खेल पाएगी।
शारजाह में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 151 रन बनाए। टीम से ताहलिया मैक्ग्रा ने 40 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंद पर 54 रन बनाए। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सकीं। ऑस्ट्रेलिया से एनाबेल सदरलैंड और सोफी मोलेनिक्स ने 2-2 विकेट लिए।
20वें ओवर में भारत को 6 गेंद पर 14 रन चाहिए थे। यहां दूसरी गेंद पर पूजा वस्त्राकर को एनाबेल सदरलैंड ने बोल्ड कर दिया। तीसरी गेंद पर अरुंधति रेड्डी रनआउट हो गईं। पांचवीं बॉल वाइड रही, इस पर श्रेयांका पाटिल रनआउट हो गईं। अगली बॉल पर राधा यादव LBW हो गईं। वस्त्राकर ने 9 रन बनाए, जबकि बाकी 3 बैटर्स खाता भी नहीं खोल सकीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11 : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, श्रेयांका पाटिल, राधा यादव और रेणुका सिंह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), बेथ मूनी, ग्रैस हैरिस, एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, फीब लीचफील्ड, जॉर्जिया वेयरहम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलेनिक्स, मेगन शट और डार्सी ब्राउन।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
मनोरंजन1 day ago
मुंबई मेट्रो में भजन-कीर्तन करने वाले ग्रुप पर भड़कीं पूजा भट्ट
-
नेशनल1 day ago
भाजपा नेता हरनाथ सिंह यादव की सलमान खान को सलाह,- आप बड़े एक्टर, बिश्नोई समाज से माफी मांग लो
-
ऑफ़बीट8 hours ago
WORLD STUDENT DAY : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती आज, युवाओं और बच्चों के हित के लिए किए अनेक काम
-
नेशनल3 hours ago
यूपी में उपचुनाव की तारीखों का एलान, जानें किस दिन आएंगे नतीजे
-
अन्तर्राष्ट्रीय9 hours ago
मिस्र में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत, 33 घायल, यूनिवर्सिटी की बस से घर लौट रहे थे छात्र
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, गोली लगने से एक युवक की मौत
-
खेल-कूद1 day ago
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रन से हराया, सेमीफइनल की दौड़ से लगभग बाहर