मनोरंजन
पंजाबी गाने हिंदी फिल्मों की जरूरत : मीका
नई दिल्ली | मशहूर गायक मीका सिंह का कहना है कि पंजाबी संगीत दुनियाभर में जोर पकड़ रहा है और उन्होंने जब से बॉलीवुड में कदम रखा है, यह हिंदी फिल्मों की एक जरूरत बन गया है। मीका एक दशक से अधिक समय से संगीत जगत में सक्रिय हैं। उन्होंने ‘बस एक किंग’, ‘मौजा ही मौजा’, ‘दिल बोले हडिप्पा’ और ‘सावन में लग गई आग’ जैसे हिट गाने गाए हैं। वह कहते हैं कि पंजाबी संगीत को दिल खोलकर अपनाया गया है और यह सभी हिंदी फिल्मों का एक अभिन्न अंग बन गया है।
मूलरूप से पंजाब से ताल्लुक रखने वाले मीका (38) ने एक ई-मेल बातचीत में आईएएनएस को बताया, “पंजाबी संगीत कुछ वर्षो से एक वैश्विक चलन बन गया है। मैंने जब से अपने पंजाबी पुट के साथ बॉलीवुड में कदम रखा है, तब से हर फिल्म में एक पंजाबी गाने की अनिवार्यता सी हो गई है। मुझे लगता है कि इस चीज ने अन्य गायकों के लिए बॉलीवुड में अपने हाथ आजमाने की राह खोली है।” वह यह भी मानते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) देश में लोकप्रिय हो रहा है।
मीका ने बीते कुछ वर्षो में अपने तड़कते-भड़कते गानों पर प्रशंसकों को खूब नचाया है। यह पूछे जाने कि क्या आप डांस नंबर से आगे बढ़ना पसंद करेंगे? उन्होंने कहा, “मैंने जो भी गाना गाया, ऊपर वाले की दुआ और मेरे प्रशंसकों की मेहरबानी से वह हिट हो गया। हाल के वर्षो में यही बात डांस वाले गानों के साथ हुई। ऐसा होता है कि अगर मैं एक धीमा या रोमांटिक गाना गाऊं, तो भी मेरे प्रशंसक मेरी धुनों पर नाच ही लेते हैं।” उन्होंने कहा, “फिर भी मैं ऐसा संगीत बनाना और गाने गाना जारी रखूंगा, जो मेरे प्रशंसकों को खुशी देते हैं। मैं मेरी राह में आने वाले सभी विकल्पों पर विचार करूंगा।” मीका को रैपिंग में भी मजा आता है।
प्रादेशिक
फिर मुसीबत में एल्विश यादव, HIBOX APP नामक कंपनी ने किया करोड़ों का फ्रॉड, यूट्यूबर ने किया था प्रमोट
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने HIBOX APP से जुड़े धोखाधड़ी मामले में एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। साइबर सेल यानी IFSO यूनिट ने इस धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के चार बैंक खातों में मौजूद 18 करोड़ रुपये भी सीज किए गए हैं। इस एप्लीकेशन में आरोपी निवेशकों को गारंटेड रिटर्न देने का लालच देते थे।
इस मामले में कुल 151 शिकायतें मिली थी और लगभग 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी सामने आई है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स / यूट्यूबर्स जिन्होंने ऐप को प्रमोट किया उन्हें नोटिस जारी किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी जिसकी पहचान जे. शिवराम के रूप में हुई है उसने इस हाइबॉक्स एप्लीकेशन के जरिये करीब तीस हजार लोगों को ठगा है। आरोपी निवेशकों को जमा की गई रकम पर 1 परसेंट से लेकर 5 परसेंट तक का दैनिक ब्याज देने का वादा किया था।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस धोखाधड़ी में निवेशकों को 1% से 5% तक की दैनिक ब्याज दर के झूठे लालच देकर ज्यादा रिटर्न का वादा किया गया था। कई पीड़ितों को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने इस ऐप में निवेश करने के लिए इंस्पायर किया था।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
इन आयुर्वेदिक उपायों से बिना एक्सरसाइज भी कम कर सकते हैं वजन
-
ऑफ़बीट2 days ago
Gandhi Jayanti 2024 : भारतीय नोटों पर कैसे छपी गांधी जी की तस्वीरें किसने और कब खींची थी फोटो, जाने कुछ अनसुने किस्से
-
आध्यात्म22 hours ago
नवरात्रि में करें इस मंत्र का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम को मिली पैरोल
-
ऑफ़बीट3 days ago
UPI ने बनाया नया रिकार्ड, सितंबर में लोगों ने कर डाले 20 लाख करोड़ से अधिक के लेनदेन
-
नेशनल3 days ago
सुप्रीम कोर्ट ने मजदूर के बेटे को दिलाया IIT में एडमिशन, कहा- प्रतिभाशाली छात्र को मझधार में नहीं छोड़ सकते
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
थाईलैंड में दर्दनाक हादसा, स्कूली बस में आग से 25 बच्चों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
वाराणसी में साईं बाबा की प्रतिमा को लेकर विवाद, सभी मंदिरों से हटाई जाएंगी मूर्तियां