Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पहले विधानसभा सत्र में योगी सरकार की विपक्ष से होगी ‘जंग’

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। विधानसभा सत्र के दौरान जहां वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित कराया जाएगा, वहीं विपक्षी दल कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर भी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।

विधानसभा का पहला सत्र होने की वजह से राज्यपाल राम नाईक दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। सत्र के पहले दिन जीएसटी को सदन पटल पर रखा जाएगा और मंगलवार को इस पर चर्चा होगी।

सरकार को एक जुलाई से जीएसटी लागू करना है। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस दौरान दीक्षित ने सभी दलों से सहयोग मांगा था।

विधानसभा सत्र के दौरान योगी सरकार की मुख्य चुनौती कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर बनी हुई है। योगी सरकार बनने के 50 दिनों के भीतर ही उप्र में कई जगह जातीय हिंसा हुई है। इसे लेकर कानून-व्यवस्था की स्थिति बदहाल होने का आरोप विपक्ष लगा रहा है।

सहारनपुर हिंसा के अलावा पिछले 50 दिनों के भीतर कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई, जब भाजपा के विधायक और सांसद ही कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने। गोरखपुर में भाजपा विधायक राधा मोहन दास द्वारा एएसपी चारू निगम को सार्वजनिक तौर पर फटकार लगाए जाने के मुद्दे पर भी विपक्षियों ने काफी हंगामा किया था।

इसके अलावा आगरा में कई हिंदूवादी संगठनों की वजह से कानून-व्यवस्था को लेकर समस्याएं खड़ी हुई हैं। इन सभी मुद्दों पर विपक्षी दलों ने सदन के भीतर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है।

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष राशिद मसूद का कहना है कि योगी सरकार के राज में माफिया राज कायम है। भाजपा के विधायक और सांसद ही कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बने हुए हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

मुंबई पुलिस ने जारी किया अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस, USA से लाने की तैयारी

Published

on

Loading

मुंबई। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है. इस खबर के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस अनमोल को वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण की कार्रवाई कर रही है. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों में उसका नाम आ चुका है. पिछले महीने मुंबई पुलिस ने स्पेशल कोर्ट में प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू करने की अनुमति के लिए याचिका दायर की थी. 16 अक्टूबर को, उन्होंने अदालत को बताया कि वे अनमोल बिश्नोई को भारत वापस लाना चाहते हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार

अनमोल बिश्नोई पर मकोका यानी महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वॉरेंट भी जारी किया है। साथ ही अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है। पुलिस का कहना है कि वॉरेंट के साथ-साथ पुलिस को अमेरिकी कोर्ट की परमीशन चाहिए, जिसके बाद ही हम अनमोल बिश्नोई अरेस्ट कर पाएंगे। स्पेशल मकोका कोर्ट ने 16 अक्टूबर को ही इसे मंजूरी दे दी थी। कुछ जरूरी कागजात मिलने के बाद हम केंद्र सरकार से इस मामले पर एक्शन लेने की विनती करेंगे।

NIA ने रखा 10 लाख का इनाम

बता दें कि अनमोल बिश्नोई, लॉरेंस का छोटा भाई है। अनमोल, गोल्डी बरार और रोहित गोदारा के साथ मिलकर बिश्नोई गैंग को ऑपरेट करता है। पुलिस को पहले लगता था कि अनमोल बिश्नोई कनाडा में रहता है, मगर हालिया जानकारी के अनुसार अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है। यही नहीं, जिस फेसबुक आईडी से पोस्ट शेयर करते हुए अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाने की जिम्मेदारी ली थी, उसका आईपी एड्रेस पुर्तगाल का है। हाल ही में NIA ने भी अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम घोषित किया था।

 

 

Continue Reading

Trending