मुख्य समाचार
पाक ने फिर दी धमकी, कहा- दाऊद के खिलाफ ऑपरेशन हुआ तो देंगे मुंहतोड़ जवाब
इस्लामाबाद/नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) सरताज अजीज ने मंगलवार को कहा कि किसी ने पाकिस्तान के अंदर अगर ऑपरेशन चलाने की सोची तो उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे। अजीज का बयान केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के उस बयान के बाद सामने आया कि भारत अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ गुप्त अभियान की योजना बना सकता है। अजीज ने पुराना राग अलापते हुए यह भी कहा कि एजेंडे में कश्मीर मुद्दा शामिल होने पर ही उनका देश भारत के साथ वार्ता करेगा। ‘रेडियो पाकिस्तान’ की रपट के अनुसार, अजीज ने कहा कि दोनों देशों के बीच कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों पर वार्ता आयोजित करने के इस्लामाबाद के रुख को पूरी दुनिया ने समर्थन दिया है।
दरअसल केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के हवाले से मीडिया में एक रिपोर्ट आई थी कि नई दिल्ली 1993 के मुंबई बम विस्फोट के मास्टरमाइंड दाऊद के खिलाफ गुप्त अभियान पर विचार कर रहा है। माना जा रहा है कि दाऊद इस समय पाकिस्तान में पनाह लिए हुए है। राठौर से पूछा गया था कि क्या भारत मणिपुर में की गई प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई की तरह ही दाऊद के खिलाफ भी कुछ करेगा? इस पर राठौर ने जवाब दिया था, “हम ऐसा कर सकते हैं, लेकिन हम ऐसा करने से पहले इस पर चर्चा नहीं करेंगे।” हालांकि बाद में मामले के तूल पकड़ने पर राठौर ने ट्वीट किया कि उनके बयानों को गलत तरीके से कथित तौर पर दाऊद के संबंध में इस तरह जोड़ दिया गया।
इस घटनाक्रम के बाद मंगलवार को पाकिस्तान के एनएसए सरताज अजीज ने इस्लामाबाद में भारत के खिलाफ आग उगली और डॉन दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने के भारत के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। अजीज ने कहा कि अगर दाऊद और हाफिज सईद को पकड़ने के लिए भारत पाकिस्तान में कोई ऑपरेशन चलाता है तो उसे जवाब दिया जाएगा।
अजीज ने यहा भी कहा कि पाकिस्तान रेंजर्स के प्रमुख और भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडर के बीच बुधवार को नई दिल्ली में एक बैठक होगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तनाव कम करना है। अजीज ने स्पष्ट किया कि बैठक में 2003 के संघर्षविराम समझौते के क्रियान्वयन के मुद्दे को भी उठाया जाएगा। उन्होंने खेद जताया कि पहले दिन से ही भारत सरकार की नीति पाकिस्तान-विरोधी है। उन्होंने घोषणा की कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में, देश में भारतीय दखलंदाजी से संबंधित एक दस्तावेज पेश करेगा।
नेशनल
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे मंत्रियों और कई सांसदों के साथ विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। मोदी पहले भी इस फिल्म की कई मौके पर तारीफ कर चुकें हैं। विक्रांत मैसी फिल्म में मुख्य भूमिका में है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। यह फिल्म चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म देखने से पहले भी पीएम मोदी ने कई बार इसकी तारीफ की है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आता हैं!
इससे पहले भी प्रधामंत्री कुछ फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं। 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को भी पीएम ने सराहा था, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार थे। इसके अलावा अदा शर्मा की द केरल स्टोरी की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
नेशनल2 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
करियर2 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
प्रादेशिक3 days ago
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अपने विदेशी दौरे से लौटे, 60 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले